Thursday, April 24, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारकंस्ट्रक्शन कंपनी की ट्रक ने तीन बुजुर्ग समेत पांच को रौंदा

कंस्ट्रक्शन कंपनी की ट्रक ने तीन बुजुर्ग समेत पांच को रौंदा

Sahiara Bazar Accident-हादसे में एक की मौके पर ही मौत, पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

जख्मियों में एक इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सहियारा बाजार के समीप किया रोड जाम

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा बाजार पर बुधवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी आरा। जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा बाजार पर बुधवार की सुबह कंस्ट्रक्शन कंपनी की ट्रक ने तीन बुजुर्ग समेत पांच लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। जख्मियों में दो को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से एक को चिन्ताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया। दो जख्मियों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

Sahiara Bazar Accident घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया।  घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और उक्त ट्रक का शीशा तोड़ उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।इसके पश्चात ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सहियारा बाजार पर शव को सड़क के बीचो-बीच रख सड़क जाम कर दिया।सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही व आवागमन घंटो बाधित रहा।

पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत

वही दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही इमादपुर थाना इंचार्ज अवधेश कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए है।पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया।जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

Sahiara Bazar Accident
Sahiara Bazar Accident

पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव

Sahiara Bazar Accident-जानकारी के अनुसार मृतक इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव निवासी स्व. परशुराम कहार के 62 वर्षीय पुत्र अंगद कहार है।जबकि जख्मियों में उसी गांव के निवासी हरे कृष्णा साह,आयोध्या साह,मनोज यादव एवं बैगन साह शामिल है। इधर जख्मी बुजुर्ग हरे कृष्णा साह ने बताया कि वे सभी लोग सहियारा बाजार स्थित चाय दुकान पर चाय पीने गए थे। चाय पीने के बाद वे सभी जैसे ही वहां से अपने घर जाने के लिए चले।उसी दरमियान कंट्रक्शन कंपनी की बेलगाम ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें अंगद कहार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा चारो जख्मी हो गए। जिसके बाद जख्मी आयोध्या साह एवं हरेकृष्णा साह को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद आयोध्या साह की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। जबकि मनोज यादव एवं बैगन साह का इलाज गांव के पीएचसी में कराया जा रहा है। 

पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत

पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular