Friday, April 26, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होगा लोक अदालत

आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होगा लोक अदालत

Lok Adalat-राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 सितंबर को

सभी प्रकार के सुलहनीय वाद का होगा निपटारा

23
23

खबरे आपकी आरा। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर आरा में आगामी 11 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूर्वाहन साढे़ 10 बजे किया जाएगा। Lok Adalat में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों जैसे आपराधिक अपराधिक मामले, एनआईएक्ट धारा 138 के वाद का निपटारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण वाद, वैवाहिक वाद (विवाह विच्छेद छोड़कर) श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण मामले, राजस्व मामले, विद्युत,पानी बिल (चोरी के मामले को छोड़कर) वन विभाग समेत अन्य दीवानी वाद का मुख्य रूप से निपटारा सुलह के आधार पर किया जाएगा।

पढ़ें- प्रयोगात्मक सुझाव देने वाले को भोजपुर पुलिस करेगी सम्मानित

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार इन मामलों जैसे मोटर दुर्घटना वाद, पारिवारिक वाद, चेक बाउंस वाद अंतर्गत एनआईएक्ट, मनी रिकवरी वाद, श्रम वाद और अन्य सिविल वाद हेतु प्री लोक अदालत की बैठक या प्री काउंसलिंग सेशन का भी आयोजन वीडियो या टेली कॉन्फ्रेंसिंग या भौतिक रूप से सुविधानुसार सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ किया जाएगा।

Lok Adalat
Lok Adalat

पढ़ें- अज्ञात किशोरी का शव देख परिजनों ने छात्रा के होने का किया था दावा-हैदराबाद में पकड़ी गयी

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर, आरा के सचिव मुकेश कुमार द्वारा शुरू कर दी गई है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए पक्षकारों के सुविधा के अनुसार भौतिक व वर्चुअल दोनों रूप में किया जाएगा, ताकि किसी प्रकार की परेशानी पक्षकारों को नही हो।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर सभी संबंधित कार्यालय विभाग और पक्षकारों को दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है साथ ही इसका प्रचार-प्रसार सभी जगह यहां तक कि गांव-गांव तक भी पारा विधिक स्वयंसेवक द्वारा व्यापक तौर पर किया जा रहा है।

पढ़े पूरी खबर:- जेल से हुआ इशारा,और सुपारी देकर करा दी व्ययसायी की हत्या,चार गिरफ्तार

पढ़ें- बैंक डकैती और जेवर व्यवसायी से दस लाख के जेवर लूट में अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!