Friday, December 8, 2023
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरएक संत ने ली भाजपा सांसद की जमकर क्लास, वीडियो हुआ वायरल

एक संत ने ली भाजपा सांसद की जमकर क्लास, वीडियो हुआ वायरल

BJP MP – video viral: भाजपा सांसद सुशील सिंह को एक संत ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

  • हाइलाइट :-
    • औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह गया में स्वामी रंगनाथाचार्य के दर्शन करने पहुंचे थे
    • स्वामी रंगनाथाचार्य ने संसद को कहा हिंदुओं को बेचकर राज करने में लगे हुए हो

BJP MP – video viral: बिहार के गया जिला अंतर्गत टिकरी के रामेश्वर बाग महायज्ञ में भाजपा सांसद सुशील सिंह को एक संत ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, गया जिले के टिकरी के रामेश्वर बाग में महायज्ञ का आयोजन किया गया था।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

बताया जा रहा है कि सांसद सुशील सिंह गया में स्वामी रंगनाथाचार्य के दर्शन करने पहुंचे थे। तभी संत भाजपा सांसद पर आग-बबूला हो गए और जमकर लताड़ लगाई। स्वामी रंगनाथाचार्य ने सांसद सुशील सिंह से यह तक कह दिया कि हिंदुओं को बेचकर राज करने में लगे हुए हो।

सांसद महायज्ञ कार्यक्रम के बाद वे संत रंगनाथाचार्य के दर्शन करने उनकी कुटिया में पहुंचे और जैसे ही सांसद ने पैर छुए महंत उनपर भड़क गए। स्वामी ने कहा कि अब यहां पर क्यों आए हो। हम मर जाएं तो भी फर्क नहीं पड़ेगा। तुम लोग हिंदुओं को बेचकर राज कर रहे हो। हिंदुओं के रक्षक नहीं हो। हिंदुओं के नाम पर राजनीति कर रहे हो।

@khabreapki
@khabreapki

महंत रंगनाथाचार्य ने अपने भक्तों के सामने ही सांसद की जमकर क्लास लगा दी। उन्होंने कहा की जब उनपर हमला हुआ था तब कहां थे। एसपी, डीएसपी, थानेदार उनकी सुनते नहीं हैं। उन्होंने सुशील सिंह से कहा कि वे पब्लिसिटी के लिए उनकी कार्यक्रम में आए हैं। चार महीने से उन्होंने शक्ल तक नहीं दिखाई।

बता दें कि गया जिले का टिकारी इलाका औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में आता है। यहां से सांसद सुशील सिंह हमले के चार महीने के बाद संत के दर्शन के लिए आए तो स्वामी रंगनाथाचार्य भड़क गए।

- Advertisment -

Most Popular