भोजपुर में एक ही गांव के तीन दोस्तों को ट्रक ने रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम
Sakaddi #Alipur #Koilwar #Accident
Sakaddi Accident: भोजपुर जिले में कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ के समीप हुई घटना में सभी मृतक आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी है
- हाइलाइट :-
- मृतकों में सभी आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी
- आरा-पटना नेशनल हाईवे पर सकड्डी मोड़ के समीप हुई घटना
Sakaddi Accident कोईलवर/आरा: भोजपुर जिले में शुक्रवार की रात एक ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा दिया। तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे। मौत की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा-पटना नेशनल हाईवे पर सकड्डी मोड़ के समीप की है जहां हादसे के बाद ट्रक बाइक को करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोईलवर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी बितन पासवान का बेटा कुंदन पासवान (20), जयपत पासवान का बेटा शिव लगन (21) और भरत पासवान का बेटा धनजीत कुमार (18), शामिल है।
कुंदन पासवान और शिव लगन पेशे से ड्राइवर हैं। वहीं धनजीत गाजियाबाद स्थित लोहा प्लांट में हेल्पर का काम करता है। वो 15 दिन पहले छुट्टी में अपने गांव आया था। कुंदन के पिता बितन पासवान के अनुसार एक महीने पहले पटना जिले के दानापुर (शाहपुर) में कुंदन के ऑटो को पटना पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके बाद कुंदन अपने दो दोस्त शिव लगन और धनजीत के साथ बाइक से अपने गांव से ऑटो को छुड़वाने के लिए दानापुर गया हुआ था। तीनों रात करीब साढ़े दस के बाद वापस गांव लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया।