Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsदीपावली पर लोगो ने पूजा व गिफ्ट के लिए खूब खरीदे लड्डू

दीपावली पर लोगो ने पूजा व गिफ्ट के लिए खूब खरीदे लड्डू

Sale of laddu increased on Diwali: शाहपुर आसपास के बाजारों में देसी बुंदिया से बने मोतीचूर के लड्डू, बेसन के लड्डू, गोंद के लड्डू तथा गुड़ की मिठाई की बिक्री जबरदस्त रहा।

  • हाइलाइट :-
    • मोतीचूर, गोंद, वेसन व गुड़ के लड्डुओं की रही डिमांड
    • सहजौली के विशुद्ध दूध से बना पेड़ा व लखटो की बिक्री भी खासी रही

Sale of laddu increased on Diwali आरा/शाहपुर: दीपावली के अवसर पर पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार पूजन के लिए दुकानों पर विभिन्न प्रकार के लड्डुओं की बिक्री खास रही। शाहपुर आसपास के बाजारों में देसी बुंदिया से बने मोतीचूर के लड्डू, बेसन के लड्डू, गोंद के लड्डू तथा गुड़ की मिठाई की बिक्री जबरदस्त रहा। लोगों ने लक्ष्मी गणेश एवं दीपावली की अवसर पर पूजन के लिए मिठाइयों के तौर पर प्रसाद के लिए इन्हीं मिठाइयों का उपयोग किया।

वही शाहपुर से सटे सहजौली के विशुद्ध दूध से बना पेड़ा व लखटो की बिक्री भी खासी रही। वहीं गिफ्ट के तौर पर देने के लिए भी लोगों ने इन्ही मिठाइयों को सही माना। लोगों की माने तो लड्डुओं में जो भी सामग्री लगती है। वह देसी होती है एवं यहीं पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा बनाई जाती। इस लिहाज से मिठाइयां खाने में स्वादिष्ट एवं सुपाच्य भी होती है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शाहपुर के बूढ़ा साह के दुकान, श्री मिष्ठान सहित कई दुकानों में भारी भीड़ रही। दुकानदार मनोज साह ने बताया कि दीपावली पर लोग ज्यादातर लड्डू की डिमांड करते हैं। इसलिए विभिन्न प्रकार के लड्डू ही बनाया जाता है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular