Monday, February 10, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबाइक से टकराया घोड़पड़ास, कथित मुखिया प्रत्याशी जख्मी

बाइक से टकराया घोड़पड़ास, कथित मुखिया प्रत्याशी जख्मी

Sanjay Shukla injured-सलेमपुर सड़क हादसे में बाइक सवार मुखिया प्रत्याशी संजय शुक्ला जख्मी

जख्मी युवक धोबहां ओपी क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी

खबरे आपकी आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक धोबहां ओपी क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव निवासी सह बाघीपाकड़ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संजय शुक्ला है। पढ़ें- एक दूसरे का हाथ पकड़ उफनती गंगा में कूद पड़ी दो युवतियां

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

धोबहा ओपी क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप शनिवार की दोपहर घटी घटना

पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत

जख्मी संजय शुक्ला का आरा सदर अस्पताल में कराया गया इलाज

इधर, Sanjay Shukla injured जख्मी संजय शुक्ला ने बताया कि वह आज सुबह बाइक से बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया गांव किसी काम से जा रहे थे। इसी बीच सलेमपुर गांव के समीप अचानक एक घोड़पड़ास आकर उसकी बाइक से टकरा गया। जिससे बाइक से गिर पड़े और जख्मी हो गए। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।

पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव

पढ़ें- संभावित बाढ़ को लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने की जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular