Samarth Hospital in Ara – पूर्व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ. रामनरेश प्रसाद ने किया उद्घाटन
अस्पताल के खुलने से आरा शहर सहित शाहाबाद के मरीजों को होगी सहुलियत
शहर के सपना सिनेमा बाइपास रोड में स्थित है समर्थ हाॅस्पीटल
आरा। Samarth Hospital in Ara विजयादशमी के अवसर पर शहर के सपना सिनेमा बाईपास रोड स्थित समर्थ इमरजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन पूर्व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ. राम नरेश प्रसाद द्वारा किया गया। इस मौके पर समर्थ हॉस्पिटल के निदेशक हड्डी रोग विशेषज्ञ सह आरा सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि इस हॉस्पिटल के खुलने से आरा शहर के साथ-साथ शाहाबाद के मरीजो को फायदा होगा। उन्हें बनारस एवं पटना नही जाना पडेगा।
Samarth Hospital in Ara इस अस्पताल में गरीब तपके के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। जो लोग बड़े शहरों में इलाज कराने में सक्षम नहीं है उन पर खास तौर पर ध्यान दिया जाएगा। यहां हड्डी रोग से जुड़े सभी प्रकार का इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही मेरे पिता डॉ.रामनरेश प्रसाद (एमडी मेडिसिन) हैं। वे भी मरीजो का इलाज करेगें। जो इमरजेंसी केस होंगे, उन्हें भी अच्छे तरीके से हैंडल कर इलाज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से हमारे दो कलीग जुड़े हैं। उनमें एक डॉ. विकाश गुप्ता (एमसीएच) यूरोलॉजिस्ट हैं। वे खासतौर से मूत्र रोग एवं किडनी रोग से जुड़े लोगों का इलाज करेगें। वही डॉ.सोनाली गुप्ता (स्त्री रोग एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ) द्वारा बांझपन का भी इलाज किया जाएगा। हॉस्पिटल तो आज से ही चालू हो गया है। लेकिन बहुत जल्द ही इसे सुचारु रुप से वेल मेंटेंन के साथ शुरू किया जाएगा एवं रनिंग स्टेज में कर दिया जाएगा। इसके अलावे जो अरेंजमेंट बाकी है, उसे भी जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। अभी हमारे हॉस्पिटल में फिलहाल 14 बेड मौजूद है। इसके साथ ही जैसे-जैसे मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी। उसका भी इंतजाम जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। इस मौके पर डाॅ. विकास गुप्ता, डॉ.सोनाली गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।
Ara Assembly – जनसम्पर्क के दौरान बोली आरा की निर्दलीय प्रत्याशी
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
इकलौते सुरक्षित विधानसभा में जनता का भरोसा जीतेंगे प्रभु या मनोज को मिलेगी मंजिल