सीबीएसई दिल्ली द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षाफल घोषित
आरा केंद्रीय मध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ग दसवीं की माध्यमिक परीक्षा-2020 का परीक्षाफल घोषित होने के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय से कुल 250 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड के परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें सभी छात्र छात्रा सफल घोषित किए गए। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।
हत्या के बाद शव छोड़ घर से भाग निकले ससुराल वाले, धरपकड़ में जुटी पुलिस
छात्रा अनुपमा कुमारी 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बनी विद्यालय टॉपर
रुचि ओझा 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा शुभंकर कुमार 94 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रहे
विद्यालय का परीक्षाफल के अनुसार विद्यालय की छात्रा अनुपमा कुमारी 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी। वहीं रुचि ओझा 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा शुभंकर कुमार 94 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय में 90 से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 15 रही। वही 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 53 रहा। 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 59 तथा 60 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 74 रही। शेष परीक्षार्थियों का अंक 50 से 60 प्रतिशत के बीच रहा।
विद्यालय के कुल 15 परीक्षार्थियों ने 90 से 96 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। उनमें अनुपमा कुमारी, रूचि ओझा, शुभंकर कुमार, दिव्या कुमारी, आयुष मिश्रा, श्रेया कुमारी, आशीष रंजन, समीर कुमार सिंह, मेघा गुप्ता, आदित्य कुमार, शिवम कुमार, अनिकेत कुमार, पीयूष शर्मा, शमा परवीन, श्रेया कुमारी, विशाल सिंह, अंजली राय एवं सुचिता कुमारी है।
जमीन के विवाद में विधायक एवं पूर्व विधायक आमने सामने,बयानबाजी का दौर जारी
विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से बढाया मान-सम्मान-डॉ. अर्चना सिंह
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षाफल पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कुल 250 परीक्षार्थियों में से 130 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान- सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षाफल अभी तक का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा फल है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।
भोजपुर में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी समेत 21 कोरोना पॉजिटिव
शिक्षकों की मेहनत व विद्यार्थियों का लगन का परिणाम है परीक्षाफल-डॉ. कुमार द्विजेंद्र
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह परीक्षाफल शिक्षकों की मेहनत और छात्र-छात्राओं के लगन तथा उनके अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।