Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर में बालू विवाद फायरिंग के दौरान दो की मौत

भोजपुर में बालू विवाद फायरिंग के दौरान दो की मौत

Sand dispute firing in Bhojpur: कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक की घटना

खबरे आपकी बिहार आरा: भोजपुर जिले के सोन तटीय इलाके में बालू खनन को लेकर गुटों में अक्सर टकराव होता रहा है। खासकर कोईलवर व बड़हरा इलाके में ऐसी घटनायें खूब होती रही हैं। शुक्रवार को कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक में दो लोगों की हत्या भी इसी का परिणाम बताया जा रहा है। सोन के दियारे में घाटों पर वर्चस्व कायम कर बालू का अवैध खनन व ढुलाई किये जाने को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर दो पक्षों में बंदूकें गरजीं और जमकर फायरिंग हुई। इसमें गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में एक की पहचान यूपी के महाराजगंज बेहरिया के कम्हरिया कला गांव के युवक दुर्गेश कुमार (40) के रूप में की गई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारे में उक्त घटना दोपहर बाद तीन से चार बजे के बीच होने की बताई जा रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Sand dispute firing in Bhojpur: बड़े भू-भाग में फैले दियारे में शवों को खोजती रही पुलिस

Sand dispute firing in Bhojpur

घटना की जानकारी मिलते ही कोईलवर पुलिस मौके पर पहुंच शवों को दियारे में खोजती रही। बड़े भू-भाग में फैले दियारे में पुलिस बल को साथ लिए आरा एएसपी हिमांशु ने भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात की। इस दरम्यान पुलिस ने घटनास्थल से दो शवों को बरामद किया। दोनों शवों को पहले कोईलवर थाने में लाया गया और फिर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। गांव वालों की मानें तो एक सप्ताह से कमालुचक दियारे में अक्सर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही थी। इस बीच शुक्रवार को खूनी वारदात हो गई

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular