Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeराजनीतभाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के संयोजक प्रेम पंकज ने चलाया लोक जन अभियान

भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के संयोजक प्रेम पंकज ने चलाया लोक जन अभियान

Sandesh JDU – संदेश विधानसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार विजयेंद्र यादव के पक्ष में चलाया अभियान

आरा। Sandesh JDU भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी के द्वारा संदेश विधानसभा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार विजेंद्र कुमार यादव के पक्ष में व्यवसाय लोक जन अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र के सकड्डी, कोइलवर, चांदी, कोसिहान,अखगांव बाजार आदि में अभियान चला कर लोगो से समर्थन मांगा गया।

इस मौके पर भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा की एनडीए के Sandesh JDU प्रत्याशी विजेंद्र कुमार यादव काफी सुलझे हुए व्यक्ति हैं। वे जात-पात से ऊपर उठकर कार्य करते हैं। वह क्षेत्र की जनता की मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। जरूरत है आप लोगों के सहयोग और समर्थन की। युवा नेता सोनू राय ने कहा की हर तरफ एनडीए की लहर है। संदेश ही नहीं बल्कि पूरे शाहाबाद में एनडीए जीत दर्ज करेगी। इस मौके पर व्यवसाय प्रकोष्ठ सह सयोंजक सोनू कुमार, आईटी सेल प्रभारी आजाद श्रीवास्तव, आनंद कुमार, हरखेंन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू, सोनू सिंह, झुना तिवारी, आलोक अंजन, शंभुनाथ केशरी, मनीष, कन्हैया कुमार, कल्लू जी आदि लोग शमिल थे।

शारदीय नवरात्र शुरु, माहौल हुआ भक्तिमय,घरों एवं मंदिरों में हुई कलश स्थापना

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भाजपा नेता स्व: विशेश्वर ओझा के पुत्र होने के कारण शाहपुर में ज्यादा प्रभावित कर रहे राकेश ओझा

आरा में डायग्नोस्टिक रिसर्च एंड सेंटर का हुआ उद्घाटन,मरीज को सही समय में मिलेगा रिपोर्ट

डीएम एवं एसपी ने सहार, तरारी, पीरो एवं जगदीशपुर प्रखंड का किया भ्रमण,विधि व्यवस्था का लिया जाएजा

चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular