Tuesday, April 16, 2024
No menu items!
Homeअवर्गीकृतई. संजय शुक्ला के निर्दशन में जरूरतमंदों के बीच रोजमर्रा का सामान...

ई. संजय शुक्ला के निर्दशन में जरूरतमंदों के बीच रोजमर्रा का सामान वितरित

providing ration

कोरोना से जंगः

उदवंतनगर के कारीसाथ समेत अन्य इलाकों में वितरित किया गया सामान

संस्थान की ओर से जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर-7739218899

कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक-नवीन

लोगों ने तालियां बजाकर कोरोना फाइटर्स का बढ़ाया हौसला

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

रिपोर्टः मो. वसीम
बिहार। भोजपुर के समाजसेवी, भाजपा नेता सह भारत जन्मभुमी जनजागरण मंडल संस्था के संरक्षक ईं. संजय शुक्ला एवं जन्मभूमि जनजागरण मंडल सह भुतपुर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह के संयुक्त तत्वावधान में लगातार आठवें दिन जरुरतमंदों को राहत पहुंचाई गई। इस दौरान भोजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से निर्धन परिवारों के बीच दैनिक दिनचर्या से जुड़ी सामग्री चावल, दाल, आटा, आलु, साबुन एवं मास्क का भी वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में युवा भाजपा नेता नवीन पान्डेय, झुन्नु सिंह एवं कुंदन पासवान उपस्थित रहें। उदवंतनगर प्रखंड के कारीसाथ गांव में कई निर्धन व जरूरतमंद परिवारों के बीच आम जनजीवन से संबंधीत रोजमर्रे की जरूरी सामग्रियों का वितरण किया गया

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

युवा नेता नवीन पान्डेय ने बताया संस्थान की ओर से हेल्पलाइन नंबर- 7739218899 जारी किया गया है। जिसके माध्यम से आमलोगों द्वारा सूचना आने पर मदद के लिए निरंतर सामग्री पहुंचाया जा रहा है। जिसमें चावल, आटा, दाल, आलू, हैंडवाश साबुन का प्रबंध किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के अंदर वर्तमान में वैश्विक आपदा कोविड-19 के प्रलयंकारी प्रकोप से जूझ रहे समाज के हर एक निर्धन परिवारों को दैनिक दिनचर्या से जुड़ी राशन सामग्री पहुंचाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा-प्यासा नहीं रहें साथ ही लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचने एवं मानव शरीर पर इसके दुष्प्रभावो से पड़ने वाले प्रभावों को जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस सेवा कार्य में संस्था के संरक्षक अभियंता संजय शुक्ला, अध्यक्ष अमन इंडियन, सचिव सोनू गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रशांत पटेल सक्रिय होकर के भागीदारी कर रहे हैं।सहयोगी के रुप में मेजर राणा प्रताप सिंह, अमीत कुमार साह, प्रो. महावीर प्रसाद, जयप्रकाश सिंह डीलर, कुंदन कुमार, अमरजीत सिंह, राजू कुमार, झुनु सिंह, रंगजी प्रसाद डीलर, जनार्दन सिंह, नथुनी चौधरी, विजय कुशवाहा, मोनू सोनी, मुकेश चौबे, सुबोध ठाकुर, मुकेश चौधरी, नन्द जी, विकाश यादव, सुधीर साहिल, शुभम कुमार, मन्टू कोडेला, प्रिंस जी, नीतीश भारद्वाज, विक्की सोनी साथ ही अन्य लोगों ने सहायता प्रदान की।

प्रेम प्रसंग का मामला-एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं को घर में बंदकर पीटा

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!