Friday, December 6, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआराः कोरोना फाइटर्स के वाहन पर पुष्प वर्षा कर किया गया अभिनंदन

आराः कोरोना फाइटर्स के वाहन पर पुष्प वर्षा कर किया गया अभिनंदन

शहर के सिडींकेट श्रीराम चौक पर नगर थानाध्यक्ष का किया गया अभिन्दन

लोगों ने तालियां बजाकर कोरोना फाइटर्स का बढ़ाया हौसला

रिपोर्टः मो. वसीम

बिहार।आरा। शहर के सिंडींगेट श्रीराम चौक पर शनिवार की शाम लोगों ने कोरोना फाइटर्स का अभिनंदन किया। इस दौरान लोगों ने नगर थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के वाहन पर पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढाया। इस मौके पर बजरंग दल के कमल किशोर पाठक ने बताया कि कोरोना को लेकर लॉक डाउन में जहां लोगों को अपने घरों में रहने को कहा गया है। ताकि लोग इस वैश्विक महामारी से बच सकें। वही पुलिस, प्रशासन, चिकित्सक, सफाईकर्मी एवं पत्रकार लाॅक डाउन के बीच अपना जान जोखिम में डालकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना के इन फाइटर्स को छोटा सा सम्मान दिया गया। आगे भी चिकित्सकों, पत्रकारों एवं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। ताकि समाज में एक नया संदेश जाए।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

- Advertisment -

Most Popular