Monday, November 18, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारसोन पुल के पिलर में फंसा किशोर, बचाव अभियान में जुटा है...

सोन पुल के पिलर में फंसा किशोर, बचाव अभियान में जुटा है प्रशासन

Sasaram News: नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल के दो पिलरों के बीच एक 12 साल का बच्चा फंस गया। बच्चे को बुधवार की दोपहर से पिलर से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे की पहचान खिरियांव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। पिता के अनुसार उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

पिता ने बताया कि उनका बेटा दो दिन से घर से गायब था। उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान बुधवार को दोपहर बाद पुल से गजर रही एक महिला ने लड़के को पिलर में फंसे देखा और वह रो रहा था। जिसके बाद महिला ने उसके परिजनों को सूचना दी।

परिजनों के साथ बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष अन्य अधिकारी पहुंच गए। मेडिकल टीम भी पहुँच कर कैंप कर रही है। पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया गया है। बुधवार शाम तक एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकालने का निर्देश दिया। Sasaram News एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है। पुल के पिलर में होल कर मासूम को निकालने का प्रयास जारी है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular