Ara Mayor Indu Devi : महापौर इंदु देवी ने सोमवार को शहर के गौसगंज वार्ड नंबर-2 में सामुदायिक शौचालय तथा मारुति नगर उजियार टोला वार्ड नंबर-4 में छठ घाट एवं पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।
- हाइलाइट : Ara Mayor Indu Devi
- महापौर इंदु देवी ने वार्ड नंबर-2 एवं वार्ड नंबर-4 में किया उद्घाटन
- कहा: शहर का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता
आरा। महापौर इंदु देवी ने सोमवार को शहर के गौसगंज वार्ड नंबर-2 में सामुदायिक शौचालय तथा मारुति नगर उजियार टोला वार्ड नंबर-4 में छठ घाट एवं पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर महापौर इंदू देवी ने कहा कि आरा शहर का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। इसी कड़ी में आज सामुदायिक शौचालय, सड़क समेत तीन योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
सामुदायिक शौचालय के निर्माण से खासकर महिलाओं काफी सहूलियत होगी। वही मारुति नगर उजियार टोला वार्ड नंबर-4 में छठ घाट एवं पीसीसी सड़क के निर्माण से लोगों को पूजा करने तथा आने-जाने में काफी सुविधा होगी, उन्होंने कहा कि आरा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना मेरा सपना है। यह आपके सहयोग के बिना संभव नहीं है। आप चिन्हित स्थान पर कुडा- कचरा फेंकें और आरा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।
वार्ड नंबर-2 में सामुदायिक शौचालय के उद्घाटन के अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राहुल सिंह, राकेश सिंह, मीणा देवी, प्रिया देवी, राजेंद्र सिंह मिथिलेश पांडेय, बबलू, मोनू यादव, बबीता देवी, राखी यादव, पीयूष सिंह, मिंटू कुमार, अखिलेश कुमार, रिया कुमारी, प्रीति देवी आदि लोग उपस्थित थे। वहीं वार्ड नंबर 4 में उद्घाटन के मौके पर उप महापौर प्रतिनिधि सरोज सिंह, प्रकाश साहनी, विशाल कुमार, दिलीप जी, राजेंद्र सिंह, भोला जी, अखिलेश कुमार, मनोज समेत अन्य लोगों उपस्थित थे।