Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर एसडीएम व डीएसपी ने रामनगर बंगला का लिया जायजा

जगदीशपुर एसडीएम व डीएसपी ने रामनगर बंगला का लिया जायजा

SDM and DSP – Ramnagar Bungalow: पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रुकने को ले एसडीएम व डीएसपी ने रामनगर बंगला का जायजा लिया। हाल में किसी महतवपूर्ण वीआईपी के यहां नहीं ठहरने के कारण अधिकारियों ने साफ-सफाई से लेकर शौचालय, बिजली,पानी आदि दुरुस्त कराने में जुटे रहे।

  • हाइलाइट :-
    • जगदीशपुर-मोहनियां पथ से जगदीशपुर होकर भभुआ जायेंगे चीफ जस्टिस
    • भोजपुर के जगदीशपुर रामनगर बंगला स्थित गेस्ट हाउस में रुकने की संभावना

SDM and DSP – Ramnagar Bungalow: आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के जगदीशपुर में 19 अक्टूबर को पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रुकने की संभावना को लेकर तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि वे भभुआ के किसी कार्यक्रम में भाग लेने पटना से भभुआ जाने के दौरान जगदीशपुर-मोहनियां पथ से जगदीशपुर होकर भभुआ जायेंगे।

इस दौरान जगदीशपुर रामनगर बंगला स्थित गेस्ट हाउस में रुकने की संभावना है। राज्य मुख्यालय से इस आशय की सूचना जिला प्रशासन को मिलते ही तैयारी को लेकर एसडीएम व डीएसपी ने दल-बल के संग रामनगर बंगला पहुंच कर जायजा लिया।

हाल में किसी महतवपूर्ण वीआईपी के यहां नहीं ठहरने के कारण अधिकारियों ने साफ-सफाई से लेकर शौचालय, बिजली,पानी आदि दुरुस्त कराने में जुटे रहे।

- Advertisment -
Muharram - Jagdishpur
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Muharram - Jagdishpur - मोहर्रम के अवसर पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में निकाली गई एक से बढ़कर एक ताजिया
Tarari Bhojpur - News - स्कूल कैंपस में लगे पेड़ व दीवार पर गिरी आकाशीय बिजली, डेढ़ दर्जन छात्राएं घायल
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular