Fertilizer and seed shops: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार के द्वारा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिहिया व शाहपुर प्रखंड में स्थित विभिन्न उर्वरक एवं बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
- हाइलाइट्स: Fertilizer and seed shops
- दुकानों में स्टॉक पंजी, पीओएस मशीन, गोदाम एवं उर्वरकों की उपलब्धता की हुई जांच
- कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार के द्वारा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिहिया व शाहपुर प्रखंड में स्थित विभिन्न उर्वरक एवं बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में स्टॉक पंजी, पीओएस मशीन, गोदाम एवं उर्वरकों की उपलब्धता की गहन जांच की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी भी दुकान पर उर्वरक की कालाबाजारी अथवा निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत मिलती है, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि खाद-बीज की कालाबाजारी या किसी भी प्रकार की अनियमितता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।