Seema Kumari SDM Jagdishpur-एसडीएम जगदीशपुर सीमा कुमारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
खबरे आपकी शाहपुर: एसडीएम जगदीशपुर सीमा कुमारी ने प्रखंड के तकरीबन सभी छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, बीडीओ राकेश कुमार तथा सीओ बासुकीनाथ श्रीवास्तव साथ रहे। एसडीम ने लगभग वैसे सभी छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गंगानदी के दामोदरपुर, लक्षुटोला, धर्मावती नदी पर स्थित गौरा, बरिसवन, भरौली, सरना, करजा, बिलौटी पोखरा, शाहपुर पोखरा, सुहियां भागड़, कारनामेपुर, ईश्वरपूरा समेत कई घाटों का जायजा लिया। इन छठ घाटों पर व्रतियों की संख्या हजारों में होती है। जहां छठ के दौरान व्रतियों का भीड़भाड़ अधिक होता है।
पढ़ें:- ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुंह) के कैंसर से कैसे बचें?
Seema Kumari SDM Jagdishpur-छठ घाटों पर व्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था करने का दिया निर्देश
भीड़भाड़ वाले छठ घाट का जायजा लेने के बाद उन्होंने छठ पूजा के घाटों पर व्रतियों के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिसमें घाटों पर सुरक्षा, रौशनी का प्रबंध, महिला व्रतियों के लिए स्नानागार व शौचालय बनाने की बात कही। जिन छठ घाटों पर अधिक पानी है उन घाटों पर गोताखोर की तैनाती करने का भी निर्देश दिया। एसडीएम ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर घाटों की जानकारी ली। जायजा लेने के दौरान आत्मा अध्यक्ष धनेश्वर राय, मनोज साह, धनंजय पांडे उपस्थित रहे।
पढ़ें:- मुखिया के बॉडीगार्ड के पास से तीन पिस्टल, मैगजीन और 35 गोलियां बरामद
पढ़ें:- परिजनों ने कबूला गुनाह, बोले: फोटो भेज राजेश ने तुड़वा दी थी शादी,जेल गयी कातिल प्रेमिका