IMFL – Shahpur Police Station : भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज के नेतृत्व में शराब एवं अन्य मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ लगातार प्रहार जारी है। इसी क्रम में शाहपुर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक कुमार रजनीकान्त के द्वारा एक ट्रक से मूंगफली की बोरियों में छिपाकर रखी गई 6409.8 लीटर आईएमएफएल बरामद की गई है ।
- हाइलाइट : IMFL – Shahpur Police Station
- जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने शनिवार को शाहपुर थाने में की प्रेस वार्ता
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात आरा-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानी सागर बस स्टैंड के पास से मध्य प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर वाले ट्रक में मूंगफली की बोरियों में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र के हलवाना गांव के मूल निवासी शराब तस्कर मेहरबान को भी गिरफ्तार किया।
शनिवार को शाहपुर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली कि आरा-बक्सर एनएच के रास्ते एक ट्रक में भारी मात्रा में आईएमएफएल की तस्करी की जा रही है, उनके नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने ट्रक को जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा, “शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर बस स्टैंड के पास ट्रक को रोका गया और वाहन से मूंगफली की बोरियों में छिपाकर रखी गई 6409.8 लीटर आईएमएफएल बरामद की गई। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया।” उसके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में शाहपुर थाने में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान एसआई अंकित कुमार गुप्ता, सपुअनि राकेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें।