SDPO Jagdishpur: शाहपुर थाना के सभी प्रकार के अभिलेख पंजी का अवलोकन
- अभ्युक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष व अनुसंधानक को आवश्यक निर्देश
- रामनवमी एवं रमजान के त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
Bihar/Ara: आरा। जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने सोमवार को शाहपुर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दर्ज लंबित कांडों का गहनता से जांच करते हुए शाहपुर थाना के सभी प्रकार के अभिलेख पंजी का अवलोकन किया।
एसडीपीओ (SDPO Jagdishpur) ने थाना कांड दैनिकी अद्यतन प्राथिमिकी पंजी, लंबित कांड, संज्ञेय अपराध अपराधियों की सूची, अपराध पंजी का अवलोकन कर उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, फरार अभ्युक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष व अनुसंधानक को आवश्यक निर्देश दिया।
अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों पर विशेष नजर रखने वारंटी और लंबित मामलों को निपटाने का निर्देश दिया। रामनवमी एवं रमजान के त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पुलिस की तैनाती करने का निर्देश दिया।
एसडीपीओ ने कहा कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होगा। जुलूस के साथ पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौजूद रहेंगे। रामनवमी शोभा यात्रा रूट के भौतिक सत्यापन करें। साथ ही सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों को चिन्हित कर वहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति करें। गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।