Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुर: कुएं में युवक का शव देख गांव में मची सनसनी

भोजपुर: कुएं में युवक का शव देख गांव में मची सनसनी

Sikraul Body-सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव के पटाखली बधार स्थित कुएं से बरामद हुआ शव

Sikraul Body- अज्ञात युवक का सडा गला शव कुएं से बरामद, सनसनी

पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल से, पटना रेफर

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव के पटाखली बधार स्थित कुएं से एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग हत्या किया आशंका जता रहे हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

लेकिन ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि शव अधिक सड़ जाने के कारण उसे पोस्टमार्टम के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। इसके बाद पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस की माने तो युवक की मौत पानी भरे कुएं में डूबने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। वही खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पढ़े :- फिल्मी गाने गाकर लोगों को जागरूक कर रहे टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर

पढ़े :- भीड़ को हटाने से नाराज बदमाशों ने की पुलिस पर रोडे़बाजी, बाइक क्षतिग्रस्त

पढ़े :- आरा मुफस्सिल थाना के महुली गांव में गोली मारकर अजय सिंह की हत्या

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular