Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशब-ए-बारात को लेकर शाहपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

शब-ए-बारात को लेकर शाहपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

बैठक में प्रशासनिक अधिकारी ,जनप्रतिनिधियों सहित प्रबुद्ध जन मुख्य रूप से मौजूद रहे

Shab-e-Barat आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना परिसर में रविवार को शब ए बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी ,जनप्रतिनिधियों सहित प्रबुद्ध जन मुख्य रूप से मौजूद रहे।

शब ए बारात (Shab-e-Barat) के अवसर पर आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से आज 25 फरवरी की रात्रि में कब्रिस्तान एवं मस्जिद पर प्रशासन के द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी। ताकि कब्रिस्तान और मस्जिद आने जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न आए। शांतिपूर्ण वातावरण में शब ए बारात का पर्व रात्रि में संपन्न हो सके।

BK

बैठक के दौरान अधिकारियों ने पर्व को शांतिपूर्वक मनाये जाने को लेकर लोगों से सहयोग करने की अपील की गयी तथा किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल प्रशासन को करने के लिए कहा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बैठक में शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त, सीओ शम्मा परवीन, बीडीओ राकेश कुमार , कफरु मुखिया, वार्ड पार्षद मनोज पासवान , मदन सिंह, शंकर सिंह, अंकित पांडेय ,बंटी पांडेय, अमजद साह उर्फ़ मुन्ना, सेंटर मिया समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular