Shahabad DIG – Shambhu Bhagat: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा इंस्पेक्टर शंभु कुमार भगत को पुरस्कृत करने की अनुशंसा डीआईजी शाहाबाद नवीन चंद्र झा से पत्र के माध्यम से की गई थी। जिसे डीआईजी शाहाबाद द्वारा मंजूरी देते हुए कहा है कि इससे पुलिस पदाधिकारी की मनोबल बढेगा।
- हाइलाइट:-
- कमालुचक दियारा से बालू के अवैध खनन माफिया सत्येंद्र पांडे को किया था गिरफ्तार
- पाच राईफल और एक सरकारी एसएल आर और सैकङो गोली की हूई थी बरामदगी
- शहाबाद डीआईजी ने एसपी प्रमोद कुमार यादव के अनुशंसा पर पुरस्कार राशि को दी मंजूरी
Shahabad DIG – Shambhu Bhagat आरा: अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जिला के तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत सह नवादा थानाध्यक्ष को भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव के अनुशंसा पर डीआईजी शाहाबाद नवीन चंद्र झा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत को बतौर पुरस्कार तीन हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी। जो भोजपुर पुलिस अधीक्षक के सरकारी खाते से देय होगी।
बताते चले की गुप्त सूचना के आधार पर बालू के अवैध खनन एवं वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जिला के कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारा से अपराध व लूट पाट की योजना बनाने के क्रम में ही सत्येंद्र पांडे को भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर शंभु कुमार भगत की टीम ने गिरफ्तार किया गया था। और पाच राईफल और एक सरकारी एसएल आर और सैकङो गोली की बरामदगी हूई थी
खुफिया सूचना पर एसपी द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा 01 अगस्त की अहले सुबह हुए सफलता पूर्वक करवाई को अंजाम दिया। जिसमे तत्कालीन डीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर शम्भु कुमार भगत द्वारा बेहद ही सराहनीय कार्य किया गया था। जिसको लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा इंस्पेक्टर शंभु कुमार भगत को पुरस्कृत करने की अनुशंसा डीआईजी शाहाबाद नवीन चंद्र झा से पत्र के माध्यम से की गई थी। जिसे डीआईजी शाहाबाद द्वारा मंजूरी देते हुए कहा है कि इससे पुलिस पदाधिकारी की मनोबल बढेगा।