Saturday, December 21, 2024
No menu items!
Homeखेलफुटबॉलफाइनल में शाहाबाद हीरोज ने किंगफिशर को हराकर कप पर जमाया कब्जा

फाइनल में शाहाबाद हीरोज ने किंगफिशर को हराकर कप पर जमाया कब्जा

Shahabad Heroes: शाहाबाद हीरोज टीम के कप्तान ने अपनी टीम के लिए शानदार गोल किया और इस तरह फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया।

  • हाइलाइट :-
    • राधाशरण सिंह मेमोरियल फुटबॉल का फाइनल मुकाबला
    • शाहाबाद हीरोज की टीम ने 2-0 से मुकाबले को जीता

Shahabad Heroes आरा: वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे राधाशरण सिंह मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। फाइनल मुकाबले में शाहाबाद हीरोज एथलेटिक क्लब आरा की टीम ने किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर फुटबॉल क्लब को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया।

मैच के 38वें मिनट में शाहाबाद हीरोज टीम के कप्तान ने अपनी टीम के लिए शानदार गोल किया और इस तरह फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। हाफ टाइम तक शाहाबाद हीरोज की टीम मैच में एक गोल से आगे थी। वहीं दूसरा गोल मनराज यादव ने किया।

खेल के 65वें मिनट में खेल का नियम तोड़ने पर शाहाबाद हिरोज के खिलाड़ी प्रकाश को रेफरी ने लाल कार्ड दिखा मैदान से बाहर कर दिया। इसके बावजूद शाहाबाद हीरोज की टीम ने 2-0 से मुकाबले को जीत कप अपने नाम कर लिया।

- Advertisment -

Most Popular