Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरडीआईयू के तकनीकी जांच के जरिए बैंक डकैतों तक पहुंचने में सफल...

डीआईयू के तकनीकी जांच के जरिए बैंक डकैतों तक पहुंचने में सफल रही भोजपुर पुलिस

Shahpur and Badhara bank Loot: चारों अपराधियों पूछताछ में बैंक डकैती की दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। छापेमारी टीम में शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और बड़हरा थाना जयंत प्रकाश के अलावे डीआईयू शाखा के अफसर व जवान शामिल थे।

  • यूट्यूब देख सीखा आइडिया और डाल दिया बैंक में डाका, चार गिरफ्तार
  • शाहपुर और बड़हरा बैंक डकैती कांड का खुलासा
  • दो देसी कट्टा, आठ गोली, एक नकली पिस्टल, लोहे का फाइटर, दो बाइक बरामद
  • डकैती के दौरान अपराधियों द्वारा पहन गये कपड़े, जूते और मास्क भी बरामद
  • डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने चोरी की बाइक का इस्तेमाल
  • तकनीकी जांच के जरिए अपराधियों तक पहुंचने में सफल रही पुलिस

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के शाहपुर और बड़हरा में बैंक डकैती कांड का खुलासा कर दिया गया। इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनके पास से दो कट्टा, एक नकली पिस्टल, आठ गोली, लोहे का एक फाइटर और दो बाइक बरामद किया गया है। वहीं डकैती के दौरान अपराधियों द्वारा पहने गये कपड़े, जूते और मास्क आदि भी बरामद कर लिया गया है है। यूट्यूब से बैंक डकैती का आइडिया सीखने के बाद इन अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया था। गिरफ्तार अपराधियों में धोबहां ओपी क्षेत्र के लच्छू टोला निवासी मंजय राम का पुत्र नीतीश कुमार, जय कुमार राम का पुत्र जीतेंद्र कुमार, राजेंद्र राम का पुत्र रंजीत कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी केशव राम का पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं। पूछताछ में चारों द्वारा बैंक डकैती की दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार भी कर ली है।

एसपी प्रमोद कुमार की ओर से शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी स्थित ग्रामीण बैंक में डकैती के प्रयास घटना के बाद जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। वहीं एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में भी बड़हरा के बखोरापुर बैंक डकैती कांड को लेकर भी एक टीम काम कर रही थी। वैज्ञानिक और तकनीकी जांच के जरिए टीम ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में इनके पास से हथियार के अलावा घटना के दौरान पहने गये कपड़े भी बरामद कर लिया गया। चारों अपराधियों पूछताछ में बैंक डकैती की दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। छापेमारी टीम में शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और बड़हरा थाना जयंत प्रकाश के अलावे डीआईयू शाखा के अफसर व जवान शामिल थे।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

Shahpur and Badhara bank Loot: डाका डालने से लेकर पुलिस से बचने तक के सीखा यूट्यूब से आइडिया

अपराधियों द्वारा भोजपुर में पहली बार बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया गया। अपराधियों ने यूट्यूब पर डाका डालने से पुलिस से बचने तक का आइडिया ढूंढा गया। उसके बाद डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया। उसमें एक घटना में तो सफलता मिल गयी, लेकिन दूसरी वारदात अपराधियों के लिए गले की फांस बन गयी। पुलिस की तकनीकी जांच अपराधियों के यूट्यूब ज्ञान पर भारी पड़ गयी। पूछताछ के बाद एसपी ने बताया कि चारों ने बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में डाका डालने से एक तीन-चार दिन पहले यूट्यूब से बैंक डकैती का तरीका सर्च किया था। तब डाका डालने से लेकर भागने और पुलिस से बचने तक का आइडिया सीखा। उस दौरान आने जाने के लिए चोरी की बाइक का आइडिया मिला। उसके बाद अपराधियों द्वारा जगदीशपुर इलाके से चोरी की बाइक उपाय की गयी। उसी बाइक को डकैती की घटना में इस्तेमाल किया गया। एसपी के अनुसार जिले में अपराधियों द्वारा यूट्यूब से आइडिया सीखने के बाद डकैती की यह पहली घटना है।

बखोरापुर बैंक में डकैती में मिले पैसे से खरीदा कट्टा और मोबाइल

यूट्यूब से मिले आइडिया के बाद अपराधियों द्वारा पहले बड़हरा के बखोरापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में डाका गया था। तब अपराधियों को 35 हजार रुपए हाथ लगा था। उसमें साढ़े चार हजार रुपए लाइनर का काम करने वाले लड़के को दिया गया था। कुछ पैसों से मोबाइल और हथियार खरीद लिया। गांव में आयोजित सरस्वती कुछ पैसे गांव में आयोजित सरस्वती पूजा में खर्च कर दिया गया था। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद एसपी ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि लच्छू टोला गांव निवासी नीतीश कुमार, जीतेंद्र कुमार, रंजीत कुमार और मुफस्सिल के दौलतपुर गांव निवासी राहुल कुमार ने मिलकर अपना गिरोह तैयार किया। उसके बाद बैंक डकैती की प्लानिंग की गयी। उसके लिए यूट्यूब से आइडिया ढूंढा और घटना को अंजाम दे डाला।

तीन अपराधी डकैती में थे शामिल, एक कर रहा था लाइनर का काम

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि शाहपुर थाने के बेलौटी और बड़हरा के बखोरापुर बैंक डकैती कांड में चारों अपराधी शामिल थे। उनमें तीन डकैती में शामिल थे, जबकि एक लाइनर का काम कर रहा था। अपराधियों ने दोनों घटनाओं को एक ही स्टाइल में अंजाम दिया है। एसपी के अनुसार डकैती से पहले दोनों बैंकों की रेकी की गयी थी। एक ही अपराधी द्वारा घटनाओं में लाइनर का काम किया गया था। हालांकि डकैती की पहली घटना में तो कुछ पैसे हाथ लगे थे, लेकिन दूसरी घटना में अपराधियों को भागना पड़ा था। चारों का आपराधिक रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

मैनेजर और चौकीदार की दिलेरी से बेलौटी में बच गए थे पैसे

बताते चलें कि बुधवार 19 अप्रैल की सुबह करीब पौने 11 बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हथियार बंद तीन अपराधियों ने धावा बोल दिया था। तब अपराधियों ने हथियार के बल पर सभी बैंक स्टाफ और ग्राहकों को अपने कब्जे में डकैती की कोशिश की जा रही थी। केबिन का शीशा भी तोड़ दिया गया था। लेकिन तभी बैंक मैनेजर और चौकीदार ने दिलेरी दिखाते हुए पिस्टल तान कर खड़े एक अपराधी को धक्का दे दिया गया था। उससे डकैती की साजिश सफल नहीं हो सकी थी। अपराधियों का पिस्टल भी धोखा दे गया था, जिससे उन्हें भागना पड़ा था। उससे पहले पांच जनवरी की दोपहर बखोरापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर 35 हजार रुपए लूट लिया था।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular