Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहिया12 फरवरी को शाहपुर में जुटेंगे विशेश्वर ओझा के समर्थक

12 फरवरी को शाहपुर में जुटेंगे विशेश्वर ओझा के समर्थक

स्व: विशेश्वर ओझा की आठवीं पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा

Bihiya Shahpur: शाहपुर हाई स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित स्व:विशेश्वर ओझा की आठवीं पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा के तैयारियों को लेकर बिहिया में एक बैठक का आयोजन किया गया।

  • हाइलाइट :-
    • स्व: विशेश्वर ओझा की आठवीं पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा
    • शाहपुर हाई स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित है कार्यक्रम

खबरे आपकी Bihiya Shahpur शाहपुर/आरा: भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्व. विशेश्वर ओझा की आठवीं पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा के आयोजन को लेकर बिहिया में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्व. ओझा के पुत्र व युवा भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। बैठक के दौरान शाहपुर के हाई स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर व्यापक चर्चा की गयी. उक्त मौके पर रक्तदान शिविर लगाने का भी निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर नन्द कुमार ओझा, अंजनी तिवारी, अभिषेक तिवारी, दीपक आलोक, हिमांशु गुप्ता, मनीष राय, परशुराम पाण्डेय, चिंतामणी उपाध्याय, मैनेजर राय, धीरेन्द्र राय, अखिल सिंह, मनोज ठाकुर, देवा शंकर तिवारी, रविन्द्र चौधरी, रघुवंश पाण्डेय, महेन्द्र राम, श्रीनिवास साह समेत कई लोग शामिल रहे।

- Advertisment -

Most Popular