Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur News20 दिसंबर को होगा शाहपुर प्रखंड प्रमुख का चुनाव

20 दिसंबर को होगा शाहपुर प्रखंड प्रमुख का चुनाव

भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड प्रमुख के रिक्त पद पर चुनाव की प्रक्रिया आगामी 20 दिसंबर को होगा। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सूचना निर्गत की गई है।

Shahpur Block Pramukh Election: भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड प्रमुख के रिक्त पद पर चुनाव की प्रक्रिया आगामी 20 दिसंबर को होगा। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सूचना निर्गत की गई है।

  • हाइलाइट : Shahpur Block Pramukh Election
    • हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा:- पुतुल साह उर्फ गेल्हा
    • आयोग ने भी स्पष्ट किया है माननीय न्यायालय का न्यायादेश ही सर्वोपरि: संतोष

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड प्रमुख के रिक्त पद पर चुनाव की प्रक्रिया आगामी 20 दिसंबर को होगा। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सूचना निर्गत की गई है। आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत), भोजपुर को पत्रांक संख्या 4206 दिनांक 4/12/24 के माध्यम से सूचित किया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया संचालित करने हेतु अपर समाहर्ता स्तर या समकक्ष स्तर के पदाधिकारी को चुनाव प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया एवं संबंधित अधिकारियों की भूमिका सहित प्रेक्षक का प्रतिवेदन चुनाव के दिन संध्या तक राज्य निर्वाचन आयोग को समर्पित करना होगा।

प्रमुख के निर्वाचन की संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी (समय एवं तिथि के साथ) की एक प्रति आयोग को उपलब्ध करानी होगी। पत्र में विशेष कार्य पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि संबंधित निर्वाचन में अविश्वास प्रस्ताव की द्वितीय बैठक के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये अंतिम न्यायादेश के फलाफल से प्रभावित होगा।

इधर, इस संबंध में शाहपुर प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख सह बीडीसी संतोष पासवान ने कहा कि द्वितीय अविश्वास प्रस्ताव का मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है और माननीय न्यायालय का न्यायादेश ही सर्वोपरि होगा। इसका जिक्र निर्वाचन आयोग के पत्र में भी है। पूर्व प्रमुख गीता देवी और प्रतिनिधि पुतुल साह उर्फ गेल्हा ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है।

- Advertisment -

Most Popular