Shahpur Chher River: छुट्टी पर घर आये रुद्रनगर गांव निवासी, सेना का जवान धर्मेन्द्र यादव (जो वहां मौजूद थे) ने तुरंत उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इसके साथ ही, उसी गांव के दो अन्य युवक भी उसकी मदद के लिए नदी में कूद पड़े। तीनों ने मिलकर बहते हुए युवक को संभालते हुए उसे सुरक्षित किनारे तक पहुँचाया और उसकी जान बचाई।
- हाइलाइट: Shahpur Chher River
- बुधवार को डूबे एक युवक का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है
- गुरुवार की सुबह से SDRF की टीम द्वारा लगातार खोजबीन शुरू है
आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छेर नदी पर बने लकड़िया पुल के समीप बुधवार को एक युवक के डूबने की घटना के बाद उसका शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। इस मामले में एस.डी.आर.एफ (SDRF) की टीम ने बुधवार को काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। गुरुवार की सुबह से टीम ने फिर से खोजबीन का कार्य शुरू किया है, और लगातार प्रयास कर रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका है, जिससे परिवार और स्थानीय लोगों में चिंता और दुख का माहौल बना हुआ है।
Shahpur Chher River : छेर नदी के तेज बहाव में बहा युवक
इसी बीच, गुरुवार की सुबह एक और युवक नदी की तेज धारा में बह गया। यह युवक, जिसका नाम गणेश कानू बताया जा रहा है, शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड-01 का निवासी है। वह नदी के किनारे पानी देखने गया था, तभी अचानक उसकी चप्पल पानी में बहने लगी। चप्पल को पकड़ने के प्रयास में वह तेज धारा में चला गया और पानी के साथ बहने लगा।
इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। रुद्रनगर गांव का एक सेना का जवान धर्मेन्द्र यादव, जो वहां मौजूद था, ने तुरंत उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इसके साथ ही, उसी गांव के दो अन्य युवक भी उसकी मदद के लिए नदी में कूद पड़े। तीनों ने मिलकर बहते हुए युवक को संभालते हुए उसे सुरक्षित किनारे तक पहुँचाया और उसकी जान बचाई। इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों और मौके पर मौजूद खबरे आपकी की टीम ने इन युवकों की बहादुरी की सराहना की।
बता दें कि भोजपुर जिले के शाहपुर-बनाही पथ पर स्थित मिशन चर्च के समीप छेर नदी का पानी चढ़ जाने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका है। इस सड़क के बंद होने से शाहपुर का नजदीकी रेलवे स्टेशन बनाही से संपर्क भी कट गया है, जिससे यात्रियों को और भी अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत सहायता के लिए संपर्क करें।



