Jansuraj candidates: जनसुराज की पहली लिस्ट में जाने-माने अधिवक्ता वाईवी गिरी, भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडेय समेत कई अन्य बड़े चेहरे शामिल हैं.
- हाइलाइट: Jansuraj candidates
- उदय सिंह ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों को वर्ग के अनुसार मौका
पटना. बिहार चुनाव 2025 के मद्देनज़र प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कई प्रभावशाली नामों को टिकट दिए गए हैं. जनसुराज की पहली लिस्ट में जाने-माने अधिवक्ता वाईवी गिरी, भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडेय समेत कई अन्य बड़े चेहरे शामिल हैं.
बिहार चुनाव को लेकर जन सुराज के प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि हमलोगों की पार्टी ने सबसे पहले सूची जारी करने का निर्णय लिया है. जनसुराज अच्छे लोगों की पार्टी है, सूची देखकर आप भी कहेंगे हमने अच्छे लोगों को मौका दिया है.
जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव का ऐलान होते ही आज हमलोग जनसुराज की पहली लिस्ट जारी जारी कर रहे हैं. इस लिस्ट में 51 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इस लिस्ट में सभी समाज के लोगों को मौका दिया गया है. उदय सिंह ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों को वर्ग के अनुसार मौका दिया जा रहा है. इसमें 7 सुरक्षित, 17 अतिपिछड़ा, 11 पिछड़ा और बाकी सामान्य वर्ग की घोषणा हो रही है. 8 से 9 अल्पसंख्यकों की सूची भी जारी हो रही है. 11 अक्टूबर से चुनाव अभियान शुरू होगा, जिसकी शुरुआत प्रशांत किशोर राघोपुर से करेंगे.
आरसीपी सिंह ने की इन उम्मीदवारों की घोषणा
वाल्मीकिनगर- दीर्घ नारायण प्रसाद
लौरिया- सुनील कुमार
हरसिद्धि- अवधेश राम
बेनीपट्टी- मोहम्मद परवेज आलम
सुपौल निर्मली- रामप्रवेश यादव
सिकटी- रागिब बबलू
कोचाधामन- अबू अफाक फारुक
पूर्णिया अमौर- अफरोज आलम
मधेपुरा आलमनगर- सुबोध सुमन
सहरसा-किशोर कुमार मुन्ना
सिमरी बख्तियारपुर- सुरेन्द्र यादव
महिषी- शमीम अख्तर
दरभंगा- आरके मिश्रा
केवटी- बिल्टतू साहनी
मीनापुर- तेजनारायण सहनी
गोपालगंज- डॉक्टर शशिशेखर सिन्हा
भोरे- प्रीति किन्नर
मांझी- वाईवी गिरी
छपरा- जेपी सिंह
परसा- मुसाफिर महतो
सोनपुर- चंदन मेहता
कल्याणपुर- रामबालक पासवान
मोरबा- डाक्टर जागृति ठाकुर
बेगूसराय- सुरेन्द्र साहनी
खगड़िया- जयंती पटेल
बेलदौर- गजेंद्र कुमार सिंह निषाद
पीरपैंती- घनश्याम दास
बेलहर- ब्रजकिशोर पंडित
परवत्ता- विनय कुमार बरुण
अस्थावा- लता सिंह
बिहारशरीफ- दिनेश कुमार
नालंदा- कुमार पूनम सिन्हा
कुम्हरार- प्रोफेसर केसी सिन्हा
आरा- डॉक्टर विजय गुप्ता
चेनारी- नेहा नटराज
करगहर- रितेश पांडेय अभिनेता
गोह- सीताराम दुखारी
नवीनगर- अर्चना चंद्रा यादव
इमामगंज- डॉक्टर अजीत कुमार
बोधगया- लक्ष्मण मांझी



