Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटभोजपुर: शाहपुर पुलिस की टीम ने पब्लिक की टीम को दी करारी...

भोजपुर: शाहपुर पुलिस की टीम ने पब्लिक की टीम को दी करारी शिकस्त

Shahpur Friendship Cricket Match: एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह व मुख्यपार्षद जुगनू देवी ने किया उद्घाटन

  • पुलिस टीम के विवेक कुमार बने मैन ऑफ द मैच, साइकिल मिला पुरस्कार
  • अर्धसतक लगा मैच में रवि कुमार ने बनाया सबसे ज्यादा रन

Bihar/Ara/shahpur: पुलिस दिवस सप्ताह व जन सहभागिता के तहत शाहपुर इंटर कालेज के मैदान पर पुलिस-पब्लिक मैत्री क्रिकेट मैच (Shahpur Friendship Cricket Match) का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह, नगर पंचायत के मुख्यपार्षद जुगनू देवी व समाजसेवी प्रमोद ओझा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

jhuniya
Abhay
diwali

एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह एवं शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों ने खेल होने का प्रदर्शन करते हुए खेल में जान फूंक दिया। खेल में हार जीत होती रहती है। लेकिन खेल भावना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जो एक दूसरे को बेहद ही करीब लाती है।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

पुलिस टीम को इंस्पेक्टर शम्भू कुमार भगत व पब्लिक टीम को पत्रकार रवि कुमार ने कप्तानी की। पब्लिक टीम के कप्तान रवि कुमार ने टॉस जीतकर पुलिस टीम के कप्तान शंभु भगत को बैटिंग करने का न्योता दिया। निर्धारित 16 ओवर के मैच में पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

पुलिस प्रशासन टीम द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में कुल 169 रन बना पायी। पुलिस टीम से खेलते डीआईयू टीम के विवेक कुमार ने 46 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते उत्तरी शाहपुर पब्लिक टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 16 ओवरों में मात्र 137 रन ही बना सकी।

मैच में अर्धसतक लगा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पब्लिक टीम के कप्तान पत्रकार रवि कुमार अपनी टीम का स्कोर बढ़ाने में कड़ी मेहनत करते रहें, लेकिन निर्धारित लक्ष्य तक नहीं ले जा पाये और अंत तक खेलते नाबाद रहें। इस तरह पुलिस प्रशासन की टीम 32 रन से विजयी रही।

बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी विवेक कुमार को मैन आफ द मैच के पुरस्कार के रूप में इंद्रावती इंडेन द्वारा साइकिल दिया गया। वही विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय की तरफ से दिया गया।

क्रिकेट मैच में अधिवक्ता अभय कुमार पांडे,मुखिया बीरबल सिंह, पूर्व नपं मुख्यपार्षद विजय सिंह, वार्ड पार्षद संजय चौबे, मनोज पासवान, मो.सगीर शाह, झामलाला पांडे, बुनेला यादव,भाजपा नेता अंकित पांडे, सरपंच हरेराम निराला, राजू धानुक, भूटेली महतों, शशिकांत शर्मा, मंजी पांडे, पंकज तिवारी, ब्रजेश ओझा,मनोज साह, मुन्ना यादव, मनमोहन मिश्रा, योगेंद्र यादव, रविरंजन अहीर, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!