Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर हाईस्कूल में सम्मानित हुए टापर छात्र-छात्राएं

शाहपुर हाईस्कूल में सम्मानित हुए टापर छात्र-छात्राएं

Shahpur Topper students: हरिनारायण उच्च विद्यालय शाहपुर में आयोजित स्व. वशिष्ट नारायण पांडे पुण्य स्मृति समारोह के अवसर पर वशिष्ठ नारायण एंड रश्मि मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा क्षेत्र के टापर छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

  • हाइलाइट :-
    • माता-पिता के सेवा संसार का सबसे बड़ा पुण्यकार्य-अश्वनी पांडे
    • वशिष्ठ नारायण पांडे की पुण्यतिथि पर सम्मानित हुए टापर छात्र-छात्राएं

Shahpur Topper students:खबरे आपकी शाहपुर/आरा: माता-पिता के सेवा से बढ़कर संसार मे कोई पुण्य कार्य नही। उनके पुण्यकर्मों का फल संतान को मिलता है। उक्त बातें अधिवक्ता अश्वनी पांडे ने अपने पिता स्व. वशिष्ट नारायण पांडे पुण्य स्मृति समारोह के अवसर पर क्षेत्र के छात्रों को सम्मानित करने के दौरान कही। उक्त सम्मान वशिष्ठ नारायण एंड रश्मि मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक वर्ष शाहपुर हरिनारायण उच्च विद्यालय में आयोजित की जाती हैं। कार्यक्रम में शाहपुर के सरकारी विद्यालयों के मैट्रिक व इंटर में प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाती हैं।

ट्रस्ट के संचालक अधिवक्ता अश्वनी पांड व शिक्षाविद डा. मंजू मिश्रा द्वारा छात्रों को लैपटॉप से लेकर पाठ्य सामग्री दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुण देव पाठक ने किया। छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित मुख्यातिथि सह शिक्षा विभाग के अवकाश प्राप्त संयुक्त सचिव रविंद्र नाथ पांडे ने किया।

पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करने वालो में नगर व आवास विभाग के इंजीनियर इन चीफ नरेंद्र तिवारी, बिनोद तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, हीरा चौधरी, सीएम राम, गुप्तेश्वर महाराज, दीनानाथ पांडे ने कहा कि इस तरफ के आयोजनों व छात्रों को सम्मानित करने से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही बच्चों में पढ़ाई को लेकर प्रतिस्पर्धा भी बढ़ती है।। साथ ही अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सिमा पांडे, प्रदीप कुमार वर्मा विजय कुमार पांडे उर्फ मुन्ना पांडे, सज्जन पांडे,धनजी पांडे, बृजकिशोर पांडे, उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Most Popular