Monday, March 31, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में गैस रिसाव से चाट दुकान में लगी आग

शाहपुर में गैस रिसाव से चाट दुकान में लगी आग

Chaat shop - Shahpur: नगर पंचायत शाहपुर के आरा-बक्सर रोड स्थित मनीष चाट दुकान में गैस रिसाव से देर शाम अचानक आग लगने से दुकानदार मनीष यादव झुलस गये।

Chaat shop – Shahpur: नगर पंचायत शाहपुर के आरा-बक्सर रोड स्थित मनीष चाट दुकान में गैस रिसाव से देर शाम अचानक आग लगने से दुकानदार मनीष यादव झुलस गये।

  • हाइलाइट्स: Chaat shop – Shahpur
    • शीघ्रता से मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

आरा: शाहपुर नगर पंचायत में आरा-बक्सर रोड पर स्थित मनीष चाट की दुकान में गैस रिसाव के कारण दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आग लग गई। यह घटना देर शाम घटित हुई, जिसमें दुकान के मालिक, मनीष यादव, गंभीर रूप से झुलस गए। प्रारंभिक उपचार के लिए उन्हें शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए आरा रेफर कर दिया गया।

BK

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना मिलते ही शीघ्रता से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। शाहपुर के थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने ने बताया कि सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए तुरंत फायर बिग्रेड भेजवाया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

आग पर नियंत्रण पाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की भाजपा नेता अंकित पांडेय, धर्मेन्द्र गुप्ता ने सराहना की, उन्होंने कहा की फायर बिग्रेड के पहुचते ही आग पर तुरंत काबू पाया जा सका। अन्य दुकानों में आग फैलती इससे पहले, तुरंत मदद पहुचाने के साथ सुरक्षा के महत्व को भोजपुर पुलिस ने एक बार फिर रेखांकित किया है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular