Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsसफाई घोटाला,शाहपुर नपं की महिला पार्षद ने 25 हजार के ऑफर को...

सफाई घोटाला,शाहपुर नपं की महिला पार्षद ने 25 हजार के ऑफर को ठुकराया

Babita Devi - Shahpur : पूर्व चेयरमैन सह वार्ड पार्षद बबीता देवी ने कहा की चुप रहने के लिए 25 हजार के ऑफर को ठुकराकर हमने जनता की आवाज को मजबूती से उठाने का फैसला किया है।

Babita Devi – Shahpur : पूर्व चेयरमैन सह वार्ड पार्षद बबीता देवी ने कहा की चुप रहने के लिए 25 हजार के ऑफर को ठुकराकर हमने जनता की आवाज को मजबूती से उठाने का फैसला किया है।

  • हाइलाइट : Babita Devi – Shahpur
    • शाहपुर थाना मोड़ पर मौत का खतरा, गहरे नाले में गिरने से अब तक कई जख्मी

आरा/शाहपुर: नगर पंचायत बनने के 17 साल बीत जाने के बाद भी शाहपुर का स्वच्छता अभियान कागजों में सिमट कर रह गया है। वर्तमान में यहां सफाई सिस्टम भगवान भरोसे है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शाहपुर के मुख्य सड़क सहित थाना, ब्लॉक, रेफरल अस्पताल रोड व नगर के विभिन्न जगहों पर नाले का पानी सड़क पर बह रहा है और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। एनजीओ और नगर प्रशासन इसको लेकर बेफिक्र है। कारण यहां सब मैनेज है।

Republic Day
Republic Day
शाहपुर के मुख्य सड़क पर बह रहा है नाले का गंदा पानी

नालियों की सफाई के लिए जिम्मेवार एनजीओ के दावों की पोल खुल रही है। नाले गंदगी से पटे पड़े हैं। चोक नालियों का पानी उफनाकर सड़कों पर नदी की तरह बह रहा है। नगर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। और अंदर की सच्चाई जो निकलकर सामने आई है आपको बता दें की एनजीओ के पास पर्याप्त श्रमिक नहीं है। यहां मिलीभगत से फर्जी तरीके से पैसों की निकासी की जा रही है। कुछ पार्षदों ने इसका विरोध किया है वही अन्य की मौन स्वीकृति है। सफाई के नाम पर यहां हो रहे राशि गबन से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
शाहपुर थाना मोड़ से रेफरल अस्पताल की तरफ जानेवाली बनाही रोड

खबरे आपकी टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो देखा कि नगर के लाइफ लाइन NH-84 के दोनों तरफ बने नाला गंदगी से जाम है। शाहपुर थाना मोड़ से रेफरल अस्पताल की तरफ जानेवाली बनाही रोड और नगर के कई मोहल्लों के साथ साथ स्कूलों के सामने नाले का गंदा पानी बह रहे है और लोग उसी गंदे पानी पर चलने को मजबूर हैं। वही सफाई कर्मियों की उपस्थिति देखने शनिवार की सुबह नगर पंचायत कार्यालय पहुचने पर एनजीओ के मात्र 14 कर्मियों ने बायोमेट्रिक हाजिरी बनाया। इससे 40 कर्मियों के नाम पर हो रहे खेल का खुलासा हुआ है।

मालूम हो की शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए अब तक करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं। नगर प्रशासन हर माह लाखों रुपए सफाई के नाम पर खर्च कर रहा है। इसके अलावा एनजीओ को 11 लाख 87 हजार से ज्यादा रुपए सफाई के लिए दिया जा रहा है। लेकिन नगरवासियों को समस्या से निजात नहीं मिली है। स्थिति यह है कि जिन पर विश्वास करके नगर की जनता ने सदन में भेजा है क्या कारण है की उनकी मौन स्वीकृति के कारण आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

शाहपुर थाना मोड़ पर मौत का खतरा, गहरे नाले में गिरने से अब तक कई जख्मी

शाहपुर थाना मोड़ पर मौत का खतरा, गहरे नाले में गिरने से अब तक कई जख्मी

शाहपुर नगर पंचायत का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान शाहपुर थाना मोड़ जो आवागमन को लेकर काफी व्यस्त रहता है। किन्तु, यहाँ स्थित गहरे नाले ने इस स्थान को खतरे का प्रतीक बना दिया है। यह कई घटनाओं का कारण बन चुका है। अब तक, इस नाले में गिरने से अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। इस खतरे का मुख्य कारण है लापरवाही। राहगीर हर रोज सीधे नाले में गिर जाते हैं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आती हैं।

Babita Devi – Shahpur पार्षद ने 25 हजार के ऑफर को ठुकराया

शाहपुर नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन सह वार्ड पार्षद बबीता देवी ने कहा की चुप रहने के लिए 25 हजार के ऑफर को ठुकराकर हमने जनता की आवाज को मजबूती से उठाने का फैसला किया है। शाहपुर नगर पंचायत की सफाई नियमित 09 कर्मियों द्वारा किया जा रहा है और फर्जी सफाई कर्मियों के नाम पर बैगर सफाई के एनजीओ को हर माह 11 लाख 87 हजार की राशि भुगतान किया जा रहा है। यह बहुत बड़ा घोटाला है। सुनियोजित तरीके से की जा रही राशि गबन के मामले को लेकर जल्द ही आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत कारवाई की जाएगी।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular