Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर नपं में 418 का खेल, सरकार से जांच और कारवाई की...

शाहपुर नपं में 418 का खेल, सरकार से जांच और कारवाई की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है की सड़क निर्माण कार्य जेइ के देख रेख में नहीं हुआ है। बल्कि एक सरकारी शिक्षक के देख रेख में हुआ है।

Misuse of Government Money: शाहपुर नगर पंचायत में सरकारी पैसों के पारदर्शी उपयोग का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है की आपके स्तर से कब जांच होगी सरकार ?

  • हाइलाइट : Misuse of Government Money
    • सरकारी पैसों को लूटने के लिए शाहपुर नगर पंचायत में 418 का खेल
    • यहां 15 लाख से ज्यादा लागत की सड़क को विभागीय कार्य कराया गया है
    • नगर से पैसा निकासी हो जाये इसके लिए 2 से तीन पार्ट में बांट दिया गया है

आरा/शाहपुर भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के कई वार्डों में भारी अनियमितता के साथ पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य कराया गया है। लेकिन कार्य प्रारंभ करने से पहले और कार्य पूरा होने से अब तक कार्य स्थल पर सूचना पटल नहीं लगाया गया है। जबकि कार्य प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है। लेकिन नगर पंचायत द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे लोगों को सड़क के लागत की जानकारी नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है की सड़क निर्माण कार्य जेइ के देख रेख में नहीं हुआ है। बल्कि एक सरकारी शिक्षक के देख रेख में हुआ है। वहीं कथित विभागीय कार्य होने के कारण अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की जांच तक नहीं हुई है।

पढ़ें : शाहपुर नगर पंचायत में हजारों मकान, लेकिन 2007 से अब तक मात्र 91 भवनों का नक्शा पास

बता दें की सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले कार्य स्थल में सूचना पटल लगाया जाता है, लेकिन नगर पंचायत शाहपुर के द्वारा यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। जबकि कोई भी शासकीय कार्य प्रारंभ करने से पहले वहां पर कार्य का नाम, सड़क की लंबाई, प्रशासनिक स्वीकृति राशि, अनुबंधक का नाम, अनुबंध क्रमांक, दर, कार्य प्रारंभ एवं कार्य पूर्ण होने की तारीख, जेइ का नाम एवं मोबाइल नंबर, अनुविभागीय अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी प्रदर्शित करना होता है ताकि निर्माण कार्य में पारर्दर्शिता बनी रहे और लोग गड़बड़ी की शिकायत संबंधित अधिकारी से कर सकें। मगर यहां तकनीकी विवरण का कोई भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है।

Misuse of Government Money: सरकारी पैसों को लूटने के लिए शाहपुर नगर पंचायत में 418 का खेल देखिए

इधर, वार्ड तीन में भुआली यादव के हाता से लेकर परमात्मा शर्मा के घर तक पीसीसी सड़क का कार्य 5 माह पहले कथित लागत 29 लाख से पूर्ण हो चुका है। लेकिन सूचना पटल नहीं लगाए जाने के कारण सड़क निर्माण कार्य के बारे पता ही नहीं चल रहा है की यह कार्य कौन से विभाग का है, कितनी लागत राशि से सड़क और नाली बनी है और कहां से कहां तक सड़क और नाली बनना है। अगर लागत 15 लाख से ज्यादा का है तो इसका टेंडर क्यों नहीं हुआ ?

पढ़ें :- शाहपुर नपं में भ्रष्टाचार की अजीब-ओ-गरीब इबारत

सबसे दिलचस्प पहलू यह है की विगत 10 जुलाई को शाहपुर नगर पंचायत सशक्त बोर्ड की बैठक में भुआली यादव के हाता से परमात्मा शर्मा के घर के बीच पहले बनकर तैयार सड़क व नाला को अब फिर से बनाने का प्रस्ताव प्रोसीडिंग बुक पर तीन योजना के तहत इंट्री करवा दिया गया है। तीन भागों में बांटकर, जिसका लागत 15 लाख से कम हो जाये और नगर पंचायत से पैसा का निकासी हो जाये, यहां 418 का खेल खेला गया है। और इस षड़यंत्र कौन- कौन शामिल है इसकी जांच होनी चाहिय। शाहपुर नगर पंचायत में सरकारी पैसों के पारदर्शी उपयोग का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है की आपके स्तर से कब जांच होगी सरकार ?

- Advertisment -

Most Popular