Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारएंबुलेंस एवं बोलेरो की भीषण टक्कर, महिला समेत दस जख्मी

एंबुलेंस एवं बोलेरो की भीषण टक्कर, महिला समेत दस जख्मी

Shahpur News – Fierce collision between ambulance and Bolero – ten injured

सभी घायलों को इलाज के लाया गया अस्पताल
शव को लेकर परिजनों के साथ राजस्थान से छपरा जा रहा था एंबुलेंस

खबरे आपकी: आर/शाहपुर: Shahpur News बक्सर-पटना फोरलेन पर भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडवा शिवमंदिर के समीप गुरुवार की सुबह एंबुलेंस और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दस लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी लोगों को स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस किसी मृत व्यक्ति के शव को लेकर राजस्थान से छपरा जा रहा था। इसी दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडवा शिवमंदिर के समीप बोलेरो एवं एंबुलेंस में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें राजस्थान निवासी एंबुलेंस चालक उमेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बोलेरो एवं एंबुलेंस में सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घायलों में मोहन राय, राहुल राय, चंपा देवी, बालेश्वर राय तथा मैनेजर राय शामिल है। सभी जख्मी छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र के मारठ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

वही बोलेरो में सवार सोनपुर के रहनेवाले चंद्र भूषण कुमार, रोहित कुमार, रजनीश कुमार, अनीश कुमार लोग भी गंभीर रूप में घायल है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular