Ayushman card: प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर दो दिन तक चिन्हित विक्रेताओं के पास राशनकार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
- हाइलाइट : Ayushman card
- यह कार्यक्रम 23 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई तक
आरा/शाहपुर: सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायतो व नगर पंचायत में सभी राशनकार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मारकंडेय सिंह के नेतृत्व में मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है।
सभी पंचायत में प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर दो दिन तक चिन्हित विक्रेताओं के पास राशनकार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 23 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई तक चलेगी। इसके लिए सभी पंचायत में कार्यपालक सहायको तथा सीएसपी संचालकों की तैनाती की गई है। जिनके माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
इसके साथ-साथ प्रखंड के कई विद्यालयों में भी बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विद्यालय परिसर में ही कर्मी को लगाया गया है। ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मारकंडेय सिंह ने बताया कि सभी पंचायत में एक-एक जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्यपालक सहायक द्वारा कार्ड बनाया जा रहा है। यदि कोई निजी साइबर कैफे द्वारा लॉगिंग लेकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा तो उसे प्रत्येक कार्ड पर प्रति कार्ड ₹5 के दर से सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। राशनकार्डधारियों को अपना राशनकार्ड व आधारकार्ड लेकर जाना होगा।