Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभोजपुर में डाक बांटने निकला पोस्टमैन हुआ जख्मी, गोली मारने का आरोप

भोजपुर में डाक बांटने निकला पोस्टमैन हुआ जख्मी, गोली मारने का आरोप

Shahpur News: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत देवमलपुर गांव में डाक बांट रहा पोस्टमैन जितेंद्र कुमार(40) जख्मी हो गया। अज्ञात लोगों पर गोली मारने का आरोप।

  • हाइलाइट :-
    • डाक बांटने निकले पोस्टमैन को पीठ में मारी गोली
    • कारनामेपुर ओपी के देवमलपुर गांव में घटी घटना

Shahpur News शाहपुर/आरा: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत देवमलपुर गांव में डाक बाटने निकला पोस्टमैन जितेंद्र कुमार(40) जख्मी हो गया। जख्मी के अनुसार अज्ञात लोगों ने उसे गोली मारी दी। हालांकि गोली पोस्टमैन के पीठ को छूती हुई निकल गई। घटना शनिवार सुबह के करीब दस बजे की बताई जा रही है।

महुआर डाकघर में कार्यरत पोस्टमैन जितेन्द्र कुमार पोस्ट ऑफिस से डाक लेकर देवमलपुर गांव के लोगो के घरो तक डाक पहुंचाने जा रहा था कि वार्ड संख्या छह में उसे पीछे से अचानक तेज आवाज सुनाई दी । कुछ देर बाद उसे महसूस हुआ कि उसके पीठ पर कुछ लगा है। किसी ने पीठ को देखकर बताया कि जख्म का निशान हैं। पोस्टमैन ने गोली मारने का आरोप लगा इसकी सूचना स्थानीय ओपी प्रभारी मनीष कुमार को दी गई। जिसके बाद प्रभारी द्वारा जख्मी को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल भेज दिया गया।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

शाहपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा. अतिउल्लाह अंसारी व चिकित्सक डा. विवेक कुमार के अनुसार पोस्टमैन की पीठ पर जख्म तो है लेकिन यह जख्म गोली लगने से ही हुआ है कहा नही जा सकता। यह जांच के उपरांत ही बताया जा सकता है कि गोली का जख्म या फिर कुछ और।

वही करनामेपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सघन जांच किया गया। लेकिन घटनास्थल के पास से कोई खोखा या फिर कुछ भी आपत्ति जनक सामग्री नही मिला। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। फिलहाल यह जांच का विषय हैं। जख्मी पोस्टमैन द्वारा अबतक कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular