Monday, March 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsसफाई नदारत, गंदगी का अंबार, सशक्त स्थायी समिति की बैठक आज

सफाई नदारत, गंदगी का अंबार, सशक्त स्थायी समिति की बैठक आज

Shahpur NP – Garbage: शाहपुर नगर पंचायत महीनों से गंदगी के अंबार से जूझ रहा है। पर्व त्योहार जैसे महत्त्वपूर्ण समय में भी इस स्थिति के लिए सफाई एनजीओ की नकारात्मक भूमिका देखी जा रही है।

  • हाइलाइट : Shahpur NP – Garbage
    • गंदगी के अंबार से जूझ रहा है शाहपुर नगर पंचायत
    • जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा : EO

Shahpur NP – Garbage आरा: शाहपुर नगर पंचायत महीनों से गंदगी के अंबार से जूझ रहा है। पर्व त्योहार जैसे महत्त्वपूर्ण समय में भी इस स्थिति के लिए सफाई एनजीओ की नकारात्मक भूमिका देखी जा रही है। नगर पंचायत द्वारा हर माह 11 लाख 87 हजार से ज्यादा की राशि एनजीओ को देने का उद्देश्य केवल स्वच्छता को बढ़ावा देना है, लेकिन सफाई एनजीओ प्रताप सेवा संकल्प, गोविंद फूलकान मुजफ्फरपुर के अनियमित गतिविधियों के कारण नगर में गंदगी का स्तर बढ़ गया है। गंदगी का अंबार जमा पड़ा है। चारों ओर गंदगी फैला हुआ है।

इधर, एनजीओ की पावर पहुँच की अपनी अलग अकड़ है। पारिश्रमिक भुगतान में की जा रही अनियमितता के कारण सफाई कर्मियों की संख्या हर रोज घट रही है। एकरारनामा के शर्तों के मुताबिक सफाई एनजीओ अपने कार्यों में फेल साबित हो रहा है। इस संबंध में नगर विकास एवं आवास बिभाग, नगरपालिका प्रशासन निदेशालय के पत्रांक 3352 दिनांक 17/11/2021 में स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है जो निम्न है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

(i) नगर निकाय में वर्तमान में जो भी आउटसोर्सिंग एजेन्सी कार्य कर रही है, उसके कार्य प्रारम्भ की तिथि से अब तक प्रत्येक माह नगर निकाय द्वारा कर्मियों / मजदूरों के पारिश्रमिक भुगतान हेतु उपलब्ध कराई गई राशि को संबंधित कर्मियों / मजदूरों के बैंक खाता में स्थानांतरित किया जाता है या नहीं। यदि भुगतान में कोई कमी/अंतर पाया जाता है तो उस राशि की वसूली एजेंसी से की जाए तथा वैसी एजेंसी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए तथा उनसे स्पष्टीकरण पूछकर उनका एकरारनामा रद्द करने हेतु कार्रवाई की जाए।

(ii) किसी भी एजेन्सी को किसी महीने का अगला भुगतान तभी किया जाय, जब एजेन्सी द्वारा कर्मियों/मजदूरों के बैंक खाते में पूर्व महीने की राशि का भुगतान कर उसका प्रमाण समर्पित कर दिया जाय।

(iii) आउटसोर्सिंग एजेन्सी के माध्यम से कार्यरत कर्मियों / मजदूरों का बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित की जाय तथा बायोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही एजेन्सी को अगला भुगतान किया जाय।

(iv) नगर निकायों के साथ आउटसोर्सिंग एजेन्सी के एकरारनामा में यदि कर्मियों / मजदूरों के लिए अन्य कोई सुविधा का प्रावधान है, तो संबंधित एजेन्सियों को उसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया जाय।

Shahpur NP – Garbage: चेयरमैन के परिजन, पार्षद व मौजूद अन्य के बीच तू.. तू.. मै.. मै..

ताजा रिपोर्टों के अनुसार, समस्याएं स्पष्ट हैं। आज नगरपालिका की सशक्त स्थायी समिति की बैठक होनी है। वही वार्ड पार्षद कामेश्वर राज सहित कई पार्षदों ने कहा की सफाई एनजीओ की कार्यशैली पर विचार विमर्श का प्रस्ताव नहीं लाया जाना इनके कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। सफाई एनजीओ की शिकायत पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी निशांत आलम से की और नगर विकास एवं आवास बिभाग के पत्रांक 3352 दिनांक 17/11/2021 के अनुसार कारवाई करने की बात कही गई। इसी दौरान EO के ऑफिस में पहुंचे चेयरमैन के परिजन, पार्षद व मौजूद अन्य के बीच ही तू तू, मै मै होने लगी। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा समझा बुझाकर मामले को शांत कारया गया।

इधर, कार्यपालक पदाधिकारी निशांत आलम से नगर के मुख्य सड़क किनारे व अन्यत्र जगहों पर जमा पड़े गंदगी के अंबार के संबंध में उन्होंने बताया की जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सभी जगहों का नाम नोट किया गया और जल्द ही निदान करने की बात कही गई।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular