Saturday, December 21, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsसूनी पड़ी हैं शाहपुर, ना पानी टंकी है और ना ही पनशालाएं

सूनी पड़ी हैं शाहपुर, ना पानी टंकी है और ना ही पनशालाएं

Shahpur NP System: अतिक्रमण हटाओ अभियान के खौफ से सुनी पड़ी है शाहपुर वही नल जल योजना का हाल बहुत ही बुरा है। लाखों खर्च के बावजूद लोगों को शुद्ध पेयजल अब भी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऑन द स्पॉट देखने से इसकी कलई खुल जाती है। कही वाटर टावर धराशायी हो गया है तो कही जल का पाइप टूट चुका है, तो कहीं पर पाइप को उठाकर किनारे में रख दिया गया है। ग्राउंड लेवल पर स्थिति ऐसी हो गई है कि सरकार का रुपया भी खर्च हो गया और नगर के लोगों को कोई लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।

Shahpur NP System: नगर में कही भी पनशाला तक की व्यवस्था नहीं

भीषण गर्मी,तेज तपिस के बावजूद नगर में कही भी पनशाला तक की व्यवस्था नहीं की गई है इससे आम जनता को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। पानी की सुविधा नहीं रहने के कारण आसपास के गांवों से बाजार आने वाले लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में लू की चपेट में वृद्ध और बच्चे आ जाते हैं। बावजूद इसके नगर पंचायत की ओर से अभी तक कोई खास तैयारी नहीं की गई है।

सूनी पड़ी हैं शाहपुर,मुश्किल से मिल रहा बोतल पानी

बता दें की प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शाहपुर NH-84 से सभी अस्थायी दुकानों को हटा दिया गया है। वही दो मंजिला इमारतों के बाहर बने सीढ़ी को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया है। यह देखकर नगर के सभी सड़कों पर से अस्थायी दुकानदार अपना समान समेटना शुरू कर दिए है। इस कारण राहगीरों व खरीदारों को बोतल का पानी भी मुश्किल से मिल पा रहा है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular