Panchayat election Shahpur नॉमिनेशन का लगातार जायजा लेते रहे निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार
पुलिस बल पर भारी पड़ रहा था समर्थकों का हुजूम
खबरे आपकी शाहपुर पंचायत चुनाव के तहत शाहपुर में चल रहे विभिन्न पदों के लिए नामांकन के चौथे दिन नामांकन के लिए भारी संख्या में प्रत्याशियों को भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके साथ प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने अंदाज में नारे लगाते हुए नामांकन स्थल तक पहुंचे। जिन्हें रोकने की कोशिश में विभिन्न बैरिकेटिंग पर तैनात सुरक्षाबलों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। नामांकन के चौथे दिन वार्ड सदस्यों के लिए बनाए गए नामांकन काउंटर पर अभ्यर्थियों भीड़ सुबह से ही आनी शुरू हो गई। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा इसको लेकर काफी मुस्तैदी के साथ कार्य कर लोगों को कतार बंद करवाया गया। जिसके बाद विभिन्न काउंटरों पर नामांकन कार्य में तेजी हुई। इसी दौरान निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन काउंटर पर तैनात सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ-साथ आईटी सहायकों भी निर्देश दिया जाता रहा कि नामांकन पत्रों को निर्वाचन आयोग के साइड पर अपलोड करने की प्रक्रिया त्वरित गति से जारी रखें। पंच सदस्यों के भीड़ को देखते हुए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा पंच सदस्यों के नामांकन हेतु एक अलग से काउंटर बनवाया गया।
Panchayat election Shahpur-महिला प्रत्याशी ने कहा आज शुभ मुहूर्त बा
शाहपुर: सोमवार के दिन शाहपुर में नामांकन को लेकर प्रत्याशियों में काफी रुचि देखी गई। नामांकन काउंटर पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार के दिन सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ विभिन्न काउंटरों पर नामांकन के लिए जुटने शुरू हो गई थी। एक महिला प्रत्याशी ने बताया कि आज अच्छा दिन बा शुभ मुहूर्त बा, नॉमिनेशन कईला से फायदा होई। शायद यही कारण रहा कि शुभ मुहूर्त को लेकर प्रत्याशी अधिक संख्या में नामांकन के लिए उमड़ पड़े। कुछ प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी नए तरह के परिधानों में नामांकन के लिए आए जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय रहा। कुछ प्रत्याशियों ने तो टोटका के तहत अपने प्रस्तावक को कतार में खड़े कर दिए। जब प्रस्तावक काउंटर तक पहुंचे तो पीछे से प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे।
शाहपुर में चौथे दिन विभिन्न पदों के लिए हुआ 491 नामांकन
अबतक सभी पदों के लिए हो चुके है 1508 नामांकन
Panchayat election Shahpur: शाहपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत हो रहे नामांकन के चौथे दिन विभिन्न पद के 491 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा वार्ड सदस्य के पद पर 263,पंच सदस्य के पद पर 104 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया। वही ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए 41, सरपंच पद के लिए 34 तथा पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए 49 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस तरह पिछले 4 दिनों के दौरान विभिन्न पदों के लिए 1508 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिसमें मुखिया पद के लिए 125 सरपंच पद के लिए 94 पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 130, वार्ड सदस्य पद के लिए 854 तथा पंच सदस्य पद के लिए 305 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
पढ़ें: सुरक्षा व्यवस्था पर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा एवं नामांकन के दौरान काउंटरों पर दौड़ लगाते रहे बीडीओ