Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानशाहपुर के समाजसेवी ने बांटे पांच हजार परिवारों को साबुन व सामग्री

शाहपुर के समाजसेवी ने बांटे पांच हजार परिवारों को साबुन व सामग्री

गरीबो व फसल कटनी में लगे मजदूरों को हाथ धोने व सोशल डिस्टेंसिंग को करते है जागरूक

भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर: प्रखंड के भरौली पंचायत में समाजसेवी राजेश मिश्रा द्वारा पंचायत में भरौली, महारजा, टिकठ्ठी, लश्कारा गांव में सभी परिवारों को हाथ धोने का साबुन का वितरण किया गया। साथ ही कुछ गरीब लोगों को अपने निजी स्तर से खाद्य सामग्री भी दिया गया। इसके साथ साथ पंचायत के गरीब तपके के परिवारों को उनके आवश्यकता के अनुसार घरेलू जरूरत की सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही फसल कटनी में लगे मजदूरों को भी साबुन वितरण करते हुए हाथ धोकर ही घर मे प्रवेश करने के लिए जागरूक किया किया। अबतक करीब पांच हजार से ज्यादा परिवारों के बीच वितरण किया गया है। इसके लिए उन्होंने कुछ समाजसेवी युवाओ को टोली भी बनाई है इसमें उनका हाथ बंटाती है।

- Advertisment -

Most Popular