Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur NewsShahpur : ट्रक में छुपाई गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

Shahpur : ट्रक में छुपाई गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

Shahpur police : कानून व्यवस्था को बनाए रखने में तत्पर शाहपुर थाना पुलिस को अवैध शराब के कारोबार को रोकने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Shahpur Police – Liquor : कानून व्यवस्था को बनाए रखने में तत्पर शाहपुर थाना पुलिस को अवैध शराब के कारोबार को रोकने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

  • हाइलाइट :Shahpur Police – Liquor
    • अवैध शराब के कारोबार को रोकने में शाहपुर थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी
    • ट्रक में छुपाई गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद, चालक गिरफ्तार

आरा/शाहपुर: कानून व्यवस्था को बनाए रखने में तत्पर जिले के शाहपुर थाना पुलिस को अवैध शराब के कारोबार को रोकने में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरा-बक्सर फोरलेन एन एच 922 रानीसागर बस स्टैंड के पास से शाहपुर थाना पुलिस ने एक ट्रक में खराब मूंगफली की बोरियां के बीच छुपाई गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। वही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Republic Day
Republic Day

उत्पाद विभाग, शाहपुर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक कुमार रजनीकान्त, एसआई अंकित कुमार गुप्ता, सपुअनि राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ शराब लदे ट्रक को जप्त किया और शाहपुर थाना लाया गया है। ट्रक से शराब की पेटी को नीचे उतारकर उनकी गिनती शुरू की गयी। मैकडॉवेल और इंपीरियल ब्लू जप्त शराब की कुल मात्रा लगभग 6400 लीटर बताई जाती है। हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बताया जाता है कि उक्त ट्रक में लदी शराब की पेटियों पर मूंगफली की बोरियां रखी हुई थीं। ट्रक की बॉडी में दोनों साइड तहखाना बनाकर उसमें खराब मूंगफली की बोरियां के बीच छुपा कर शराब लाई जा रही थी जिसे कहीं सुरक्षित स्थान में खाली कराया जाना था। गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ जारी है, जिससे इस मामले में और जानकारियाँ मिलने की संभावना है। अवैध शराब कारोबारीयों के लिंक का पता लगाने सहित पुलिस इस मामले की पूरी छानबीन में जुटी है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular