Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर थाना का टॉप–10 अपराधी के साथ 04 अपराधकर्मी गिरफ्तार

शाहपुर थाना का टॉप–10 अपराधी के साथ 04 अपराधकर्मी गिरफ्तार

Shahpur – Top-10 criminals: भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

  • हाइलाइट :-
    • आपराधिक साजिश रचने के दौरान देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
    • गिरफ्तार विमलेश तिवारी पर पहले पुलिस पर हमला समेत व अन्य कई मामले है दर्ज

Shahpur – Top-10 criminals खबरे आपकी  शाहपुर/आरा: शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात थाना के गश्ती दल को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कनैली गांव में राजू पांडे के खटाल में कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग एकत्रित हुए हैं।

Republic Day
Republic Day

अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने इसकी सूचना भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार को दी। इसके बाद उन्होंने एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र राय के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम में शामिल अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, पुअनि राकेश कुमार, दारोगा संजीव कुमार, नवीन श्रीवास्तव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर छापेमारी की। जहां से उन्होंने चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस 8 एमएम, तलवार एक, एक बाइक और 2800 रुपये नगद तथा तीन मोबाइल बरामद किया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

गिरफ्तार अपराधियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के बरिसबन गांव निवासी विमलेश तिवारी व राजेश गोंड तथा चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकेश राय व शाहपुर थाना क्षेत्र के कनैली निवासी राजू पांडे शामिल है। अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार विमलेश तिवारी पर पहले पुलिस पर हमला समेत व अन्य कई मामले दर्ज है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular