Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsसफाई एनजीओ प्रताप सेवा संकल्प, मुजफ्फरपुर ने शाहपुर नपं को बनाया नरक...

सफाई एनजीओ प्रताप सेवा संकल्प, मुजफ्फरपुर ने शाहपुर नपं को बनाया नरक पंचायत

शाहपुर नगर पंचायत के विभिन्न मुहल्ले और सड़कों पर गंदगी तथा जलजमाव नगर प्रशासन व सफाई एनजीओ के दावे की पोल खोलता नजर आ रहा है।

Shahpur sanitation system: शाहपुर नगर पंचायत के विभिन्न मुहल्ले और सड़कों पर गंदगी तथा जलजमाव नगर प्रशासन व सफाई एनजीओ के दावे की पोल खोलता नजर आ रहा है।

  • हाइलाइट : Shahpur sanitation system
    • नपं के विभिन्न मुहल्ले और सड़कों पर गंदगी तथा जलजमाव के स्थिति से लोग परेशान, आवागमन बाधित

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के विभिन्न मुहल्ले और सड़कों पर गंदगी तथा जलजमाव नगर प्रशासन व सफाई एनजीओ के दावे की पोल खोलता नजर आ रहा है। नागरिक व्यवस्था के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का परिचायक, शाहपुर नपं के विभिन्न मुहल्ले और सड़कों पर गंदगी एवं जलजमाव की समस्या आज एक महत्वपूर्ण विषय बन चुकी है। नगर पंचायत क्षेत्रों में इस समस्या ने गंभीर रूप धारण कर लिया है।

शाहपुर नगर पंचायत में गंदगी का मुख्य कारण कचरे का उचित प्रबंधन न होना है। कई मुहल्लों में कचरे के ढेर लगे रहते हैं, जो न केवल वातावरण को प्रदूषित करते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरा उत्पन्न करते हैं। बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है। नगर के लाइफ लाइन मुख्य सड़क के सफाई व्यवस्था का हाल सबसे खराब है। कूड़े के ढेर के बीच नाली का पानी सड़क पर बहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्य सड़क पर बाजार और रोड जाम की समस्या को लेकर नगर प्रसाशन को ठोस कदम उठाने होंगे।

इधर, पूर्व मुख्य पार्षद बिजय कुमार सिंह ने कहा की हर माह 11लाख 87 हजार रुपए का चेक काटकर सफाई एनजीओ प्रताप सेवा संकल्प, मुजफ्फरपुर को देने वाले शाहपुर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी इस दिशा में ठोस कदम उठाए। स्वच्छता और जल निकासी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना अति आवश्यक है।

नगर स्वच्छ और नागरिक सुरक्षित रहें, इस कार्य में सफाई एनजीओ प्रताप सेवा संकल्प, मुजफ्फरपुर फेल साबित हुआ है। शाहपुर नगर पंचायत को नरक पंचायत बना दिया गया है। डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं होने और बैगर किसी रिपोर्ट व सत्यापन के सफाई एनजीओ को पैसे का भुगतान करना गलत है। नगर में अवैध तरीके से हो रही पैसे की निकासी के खिलाफ जांच हेतु विभाग एवं वरीय पदाधिकारी से मिलकर जल्द ही साक्ष्य सहित पत्र दिया जाएगा।

- Advertisment -

Most Popular