Friday, April 4, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारसड़क हादसे में टेंट हाउस कर्मी की मौत

सड़क हादसे में टेंट हाउस कर्मी की मौत

Anshu Shahpur/Bihar/Ara: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर मुख्य रोड पर शाहपुर पश्चिम पोखरा के समीप सड़क हादसे में टेंट हाउस के कर्मी की मौत हो गई। मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी शत्रुघ्न पासवान का पुत्र 17 वर्षीय पुत्र अंशु पासवान बताया जा रहा है। घटना सोमवार-मंगलवार रात के करीब दो बजे की बतायी जा रही है।

शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व दारोगा राजेंद्र प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार किसान टेंट हाउस के साथ झार लाइट लेकर बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बगेन गोला गांव गया हुआ था। दरवाजे बरात लगाने के बाद मैजिक पिकअप से शाहपुर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शाहपुर पश्चिम पोखरा के समीप मैजिक वाहन सड़क किनारे के बिजली के पोल से टकरा गई। वाहन के तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी पर बैठे सभी चार लोग जख्मी हो गए।

BK

इधर घटना के बाद चालक फरार हो गया। साथ ही अन्य साथी भी भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस अंशु पासवान (Anshu Shahpur) को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले गई। लेकिन रेफरल अस्पताल के चिकित्सक ने अंशु को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक अंशु पासवान चार भाई व चार बहन है। चार भाइयो में अंशु एक भाई से छोटा था। पुलिस द्वारा मैजिक पीकअप को जब्त कर लिया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular