Friday, June 28, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर के वार्ड-10 में दो जलमीनार, पर कुएं के दूषित पानी के...

शाहपुर के वार्ड-10 में दो जलमीनार, पर कुएं के दूषित पानी के सहारे जिंदगी

शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-10 गांधी मुहल्ले के लोगों की माने तो लाखों की लागत से पेयजल हेतु दो जल मीनार का निर्माण कराया गया है। जल मीनार लगाने में संवेदकों द्वारा काफी अनियमितता बरती गई है।

Shahpur Ward-10 : शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-10 गांधी मुहल्ले के लोगों की माने तो लाखों की लागत से पेयजल हेतु दो जल मीनार का निर्माण कराया गया है। जल मीनार लगाने में संवेदकों द्वारा काफी अनियमितता बरती गई है।

  • हाइलाइट : Shahpur Ward-10
    • चुनाव बीत गया, लेकिन पानी की समस्या बरकरार है
    • नगर सरकार को अवगत करा थक-हार कर बैठे है नपं के लोग
    • कहा: हमारी त्राहिमाम संदेश का कोई असर नगर सरकार पर नहीं

आरा/शाहपुर: आसमान से मानो आग बरस रहा हो। गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एक तरफ गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है तो दूसरी तरफ शाहपुर नगर पंचायत में पेयजल को लेकर हाहाकार मची हुई है। जल मीनार से पानी की सप्लाई बंद है। नगर वासियों को पेयजल को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड-10 में लगे दो जल मीनार बेकार साबित हो रहे हैं।

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे वार्ड-10 स्थित गांधी मोहल्ला के लोग
शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-10 गांधी मुहल्ले के लोगों की माने तो लाखों की लागत से पेयजल हेतु दो जल मीनार का निर्माण कराया गया है, परंतु घर-घर नल जल आपूर्ति तो दूर नगर के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। बताया गया कि जल मीनार लगाने में संवेदकों द्वारा काफी अनियमितता बरती गई है। जल मीनार के गिर जाने की शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

कुएं के दूषित पानी से जीवन यापन को मजबूर

भीषण गर्मी की विभीषिका के बीच के वार्ड-10 स्थित गांधी मोहल्ला के लोग कुएं दूषित पानी से जीवन यापन को मजबूर हैं। साफ पानी नहीं मिलने के कारण यही पानी नहाने और घर के अन्य कार्य में इस्तेमाल होता है। नतीजा, लोगों के बीमार होने का भय बना हुआ है।

सुनें लोगों का दर्द
वार्ड के महिला कहती हैं कि नगर पंचायत ने पाइपलाइन बिछाई थी। घरों में कनेक्शन भी लगा है। टेस्टिग के दौरान तीन-चार बार पानी भी आया। उसके बाद कभी भी पाइपलाइन में पानी सप्लाई नहीं किया गया। नगर पंचायत शाहपुर के अधिकारियों एवं यहां के प्रतिनिधियों को सूचना देने के बावजूद सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।

जनप्रतिनिधियों से मिला सिर्फ आश्वासन
महिला कहती हैं कि वोट के समय नेता लोग वोट मांगने आये थे। यहां के जनप्रतिनिधियों ने भी आश्वासन दिया था कि पानी की समस्या को दूर किया जायेगा। चुनाव बीत गया, लेकिन पानी की समस्या बरकरार है। हमलोग नगर पंचायत सरकार को अवगत करा थक-हार कर बैठे है। लेकिन हमारी त्राहिमाम संदेश का कोई असर नगर सरकार के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर नहीं है।

- Advertisment -
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular