Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsआरा-बक्सर फोरलेन पर हुए हादसे में शाहपुर के युवक की मौत

आरा-बक्सर फोरलेन पर हुए हादसे में शाहपुर के युवक की मौत

Ajay Sharma - Shahpur: मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पट्टी गांव निवासी स्व. मोती लाल शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र अजय कुमार थे। वह एक मोबाइल कंपनी में टेक्नीशियन थे।

Ajay Sharma – Shahpur: मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पट्टी गांव निवासी स्व. मोती लाल शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र अजय कुमार थे। वह एक मोबाइल कंपनी में टेक्नीशियन थे।

  • हाइलाइट :- Ajay Sharma – Shahpur
    • भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा पेट्रोल पंप के समीप हुए हादसे में अजय की मौत
    • अजय एक होनहार युवा था इनकी असामयिक मृत्यु से हम सभी काफी मर्माहत है -संजय चतुर्वेदी

आरा/शाहपुर: आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की रात सड़क हादसे में एक कंपनी के टेक्नीशियन की मौत हो गयी। ऑफिस से घर लौट रहे बाइक सवार टेक्नीशियन को ट्रैक्टर ने रौंद डाला। इसमें गंभीर रूप से जख्मी टेक्नीशियन की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।

Republic Day
Republic Day

मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पट्टी गांव निवासी स्व. मोती लाल शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र अजय कुमार थे। वह एक मोबाइल कंपनी में टेक्नीशियन थे। उनके पूर्व स्टाफ राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह रविवार की रात भी बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। उसी दौरान अमराई नवादा गांव पेट्रोल पंप के समीप ट्रॉली लगे ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

स्थानीय लोगों की सूचना पर वे लोग पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए चंदवा स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल लाया गया। वहां इलाज के बाद डॉक्टरों की ओर से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

बताया जा रहा है कि अजय कुमार दो भाई और एक बहन में बड़े थे। उनके परिवार में मां उर्मिला देवी, पत्नी अंजना देवी, भाई अरुण कुमार शर्मा और बहन पुष्पा देवी है। वार्ड पार्षद संजय चतुर्वेदी, कामेश्वर राज, बिजय सिंह, गुपतेश्वर साह, भूटेली महतो, धन कुमार पांडे, अंकित पांडेय, राजू धानुक ने अजय शर्मा की मृत्यु पर दुख प्रकट किया।

शोकाकुल परिजनों से मिलकर संजय चतुर्वेदी ने ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में समाज उनके साथ है। अजय एक होनहार युवा था इनकी असामयिक मृत्यु से हम सभी काफी मर्माहत है। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए संजय चतुर्वेदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में धैर्य रखना है। परिवार के साथ बैठकर सांत्वना दी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular