Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeShambhu Bhagatलॉकडाउन का पालन कर शांतिपूर्ण तरीके से घर में मनाए ईदः शंभु...

लॉकडाउन का पालन कर शांतिपूर्ण तरीके से घर में मनाए ईदः शंभु भगत

Shambhu Bhagat Eid-ईद को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक समपन्न

खबरे आपकी Shambhu Bhagat Eid बिहार/आरा नगर थाना परिसर ईद के त्योहार को लेकर गुरुवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत ने की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। बैठक में नगर थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत के द्वारा बताया गया की लॉकडाउन के नियमों का पालन कर शांतिपूर्ण तरीके से घर में ईद मनाने की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बातों पर चर्चा हुई। लोग घर में ही इबादत दुआ करें।

Shambhu Bhagat Eid
शांति समिति की बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन गाइडलाइन, विशेष रूप से सफाई, पानी एवं बिजली पर वार्ता हुआ, ताकि ईद के अवसर पर सफाई और बिजली ठीक ठाक रहे।

पढ़े :- फिल्मी गाने गाकर लोगों को जागरूक कर रहे टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर

BK

शांति समिति की बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन गाइडलाइन, विशेष रूप से सफाई, पानी एवं बिजली पर वार्ता हुआ, ताकि ईद के अवसर पर सफाई और बिजली ठीक ठाक रहे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में नगर थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत, मुफस्सिल थाना इंचार्ज अनिल कुमार, अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी नेता, मो.अबरार, मो.मंजर, मो. अब्दुल वहाब, वार्ड पार्षद सीता देवी, रंजीत सिंह, हिमांशु कुमार सिन्हा उर्फ मोनू लाल, पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल प्रसाद, सुबोध वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि मुन्नू सिंह, विभु जैन, जिला परिषद सदस्य धनंजय यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर

पढ़े :- भीड़ को हटाने से नाराज बदमाशों ने की पुलिस पर रोडे़बाजी, बाइक क्षतिग्रस्त

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular