Shivani Mishra topper in CBSE-सौम्या पांडेय ने द्वितीय तथा अंकित कुमार ने प्राप्त किया विद्यालय में तृतीय स्थान
संभावना स्कूल के शत-प्रतिशत छात्र-छात्रा सफल घोषित
छात्र-छात्राओं ने बढाया विद्यालय का मान-सम्मान-डाॅ. अर्चना सिंह
परीक्षा फल शिक्षकों की मेहनत और बच्चो के लगन का परीणाम-द्विजेन्द्र
खबरे आपकी आरा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित वर्ग दसवीं माध्यमिक परीक्षा-2021 का परीक्षा फल घोषित होने के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, आरा से कुल 261 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें सभी छात्र-छात्रा सफल घोषित किए गए। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा। पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होगा लोक अदालत
Shivani Mishra topper in CBSE-परीक्षा फल के अनुसार शिवानी मिश्रा 95.2 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉपर बनी। वहीं सौम्या पांडेय ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अंकित कुमार ने 92.8 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 90 से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 20 रही। 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 26 रही। 70 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 81 तथा 60 से 70 प्रतिशत अंक करने वाले प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 78 रही। शेष परीक्षार्थियों का अंक 50 से 60 प्रतिशत के बीच रहा।
विद्यालय के कुल 20 परीक्षार्थियों ने 90 से 96 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किया, जिनमें शिवानी मिश्रा, सौम्या पांडेय, अंकित कुमार, इन्सा फिरदौस, इन्सा करीम, आतिया शाही, कोमल कश्यप, आयुष कुमार, मानस कुमार, आयुष प्रकाश, अंकित कुमार ओझा, सागर सम्राट, प्रेम रंजन, अभिमान कुमार सिंह, आदित्य कुमार गुप्ता, राहुल कुमार, रितिका कुमारी, अंकुश कुमार, अमित कुमार एवं अग्रणी प्रिया रही।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्चना कुमारी ने विद्यालय के शत-प्रतिशत परीक्षाफल पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कुल 261 परीक्षार्थियों में से 46 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान -सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने विद्यालय के परीक्षा फल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह परीक्षा फल शिक्षकों की मेहनत और छात्र-छात्राओं के लगन और उनके अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव