Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरपति- पत्नी के बीच जमकर हुई लड़ाई - पत्नी का कटा कान

पति- पत्नी के बीच जमकर हुई लड़ाई – पत्नी का कटा कान

Shivganj-घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी को पीटा, कान कटा

जख्मी पत्नी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले में गुरुवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले में गुरुवार की सुबह घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला शिवगंज मोहल्ला निवासी आरती देवी है।

Shivganj - Fight broke out between husband and wife - wife's ear cut off
शिवगंज – पति- पत्नी के बीच जमकर हुई लड़ाई – पत्नी का कटा कान

पढ़ें- भोजपुर में लंगूर की मौत के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन और वानर भोज

जख्मी आरती देवी ने बताया कि पति- पत्नी के बीच कुछ दिनों से घरेलू विवाद चला रहा है। Shivganj आज सुबह उसी विवाद ने तूल पकड़ लिया। जिसको लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई।जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान महिला का बाया कान कट गया है।

पढ़ें- भोजपुर में नहर से मिला बोरे में बंद किशोरी का शव, हत्या की आशंका

 पढ़ें- आरा में अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार समेत दो को मारी गोली, दुकानदार की मौत

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular