Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeराजनीतपति के बाद मेरे बेटे की हत्या की चल रही साजिश: शोभा...

पति के बाद मेरे बेटे की हत्या की चल रही साजिश: शोभा देवी

Shobha Devi allegation on Bhojpurpolice: राजनितिक साजिश के तहत मेरे पति की हत्या कर दी गई और अब पुनः वही खेल खेलने की तैयारी

  • उस समय मेरे पति राजनिति में सक्रिय थे आज मेरा पुत्र सक्रिय है-शोभा देवी
  • विशेश्वरओझा हत्याकांड के 7 साल बाद सुरक्षा गार्ड वापस

Bihar/Ara: बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर विधान सभा क्षेत्र से एक बार बतौर जदयू तथा एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुकी शोभा देवी के पति तथा भाजपा के कद्दावर नेता स्व विशेश्वर ओझा की हत्या 12 फरवरी 2016 को अपराधियो द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी।

उस समय परिवार के सदस्यो ने पुलिस प्रशासन पर ये आरोप लगाया था की स्व विशेश्वर ओझा द्वारा कई बार पुलिस प्रशासन को लिखित रूप में सुचना देकर बताया गया था की उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है तथा उन्होने सुरक्षा की मांग भी लगातार भोजपुर पुलिस प्रशासन से कि थी। पर पुलिस द्वारा उसपर कोई कार्रवाई नही की गई जिसके परिणामस्वरूप उनकी हत्या कर दी गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

हत्या के बाद हुए हंगामे तथा राजनीतिक बवाल के बाद स्व विशेश्वर ओझा की पत्नी शोभा देवी को सुरक्षा गार्ड बहाल किया गया था। आज हत्याकांड के 7 साल बाद उनके सुरक्षा गार्ड को वापस कर लिया गया है।

Shobha Devi allegation on Bhojpurpolice: इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शोभा देवी ने कहा की जैसे पूर्व में मेरे पति स्व विशेश्वर ओझा की राजनीतिक साजिश के तहत सुरक्षा ना देकर अपराधियो के मनोबल को इतना बढाया गया की वे मेरे पति की हत्याकांड को अंजाम देने में सफल हो गए।

ठीक उसी तरह कुछ माह पहले मेरे पुत्र राकेश ओझा की भी सुरक्षा गार्ड को वापस कर लिया गया,तथा अब मेरी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड को वापस कर लिया गया। मै भोजपुर पुलिस प्रशासन से ये पूछना चाहती हू की जहा एक ओर जिले में रोज अपराधीक घटनाए बढ रही है वही दूसरी ओर मेरी सुरक्षा हटाना कहा तक जायज है?

साथ ही जिस हत्याकांड के बाद मुझे सुरक्षा प्रदान किया गया था उस हत्याकांड के कई आरोपी आज भी फरार है तथा कुछ बेल पर बाहर है साथ ही मेरे पति के केस में गवाह की भी हत्या हुई थी ,उस हत्याकांड के आरोपी भी जेल से बाहर है तथा कुछ फरार है। हाल ही मे उस केस में पेरोल पर बाहर आया एक अपराधी फरार हो गया। जिसको लेकर हाई कोर्ट ने भोजपुर पुलिस अधीक्षक को हाई कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश भी दिया था। अभी दोनो केस बहस के लिए न्यायालय में लंबित है।

आखिर पुलिस को ये विश्वास कैसे हो गया की अपराधी अब किसी प्रकार की घटना को अंजाम नही देने वाले या पुलिस की उन फरार अपराधियो से क्या आश्वासन मिला है?

मैं आपको बता देना चाहती हू की जब मेरे पति की हत्या हुई थी तब भी राज्य में महागठबंधन की सरकार थी और आज भी राज्य में महागठबंधन की सरकार है। उस समय मेरे पति राजनिति में सक्रिय थे आज मेरा पुत्र सक्रिय है।

उस समय बहुत ही चालाकी से राजनितिक साजिश के तहत मेरे पति की हत्या कर दी गई और अब पुनः वही खेल खेलने की तैयारी की जा रही है। मै प्रशासन से अपने तथा अपनी परिवार की उचित सुरक्षा की मांग करती हू। अन्यथा किसी भी प्रकार की घटना घटती है तो जवाबदेही भोजपुर पुलिस अधीक्षक की होगी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular